भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला होना है। बांग्लादेश की टीम बुधवार को पाकिस्तान को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इस मैच से पहले ऐसे कयास लगाए जा रह थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। हालांकि, बांग्लादेश की टीम ने अपनी दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिग्गजों के पूर्वानुमान को गलत साबित कर दिया। भारत और बांग्लादेश की टीमें इससे पहले इसी साल निदास ट्रॉफी और साल 2016 के एशिया कप फाइनल में भिड़ चुकी है। ये दोनों ही मुकाबले में बेहद रोमांचक रहे थे और अंतिम गेंद तक टीमों ने जीत के लिए संघर्ष किया था। ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। बांग्लादेश टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। एशिया कप में बांग्लदेश के लिए रहीम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रहीम शतक बनाने से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। रहीम ने अब तक टीम के लिए 297 रन बनाए हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में पूरी बांग्लादेश की टीम अब तक 1041 रन बनाने में कामयाब रही है। पूरी टीम का 29 प्रतिशत रन रहीम के बल्ले से निकले हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ भी रहीम अपने इस फॉर्म को यूं ही जारी रखना चाहेंगे। वहीं भारतीय गेंदबाजों की कोशिश उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की होगी।
[bc_video video_id=”5840956492001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एशिया कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। ऐसे में उन्हें पस्त करने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद होगा। बांग्लादेश के पास टीम के पास मुश्फीकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास और महामुदुल्लाह जैसे बल्लेबाज हैं जो टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। वहीं निचले क्रम में टीम को मशरेफ मर्तुजा से तेज पारी की उम्मीद होगी।