Bangladesh tour of Sri Lanka, 2019: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन पूरे किए। इन रनों को बनाने के लिए रहीम ने 201 पारियों का सामना किया। रहीम से पहले तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। मुश्फिकुर रहीम ऐसा कारनामा करना वाले तीसरे खिलाड़ी बने। मुश्फिकुर रहीम ने तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राणातुंगा, यूनिस खान, शोएब मलिक, स्टीफन फ्लेमिंग, सनथ जयसूर्या, महिला जयवर्धने, ब्रैडन मैक्कलम, स्टीव वॉ और एलेन बॉर्डर से भी कम पारियों में अपने 6 हजार वनडे रन पूरे किए। साल 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए करीब 14 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। मुश्फिकुर रहीम का नाम बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ियों में गिना जाता है।

इस मैच में भी जहां एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ से मुश्फिकुर रहीम टीम के लिए रन बना रहे थे। मुश्फिकुर रहीम के नाबाद 98 रनों की बदौलत ही बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाने में कामयाब हो सकी। मुश्फिकुर रहीम ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। हालांकि, वह इस पारी को शतक में तब्दील करने से चूक गए।

इससे पहले पिछले साल मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बने थे। मुशफिकुर से पहले तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए टेस्ट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। वनडे के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भी मुशफिकुर ने खुद को एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थापित किया है।