किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुजरात लायंस के मैच में टीम चीयर करने मुनाफ पटेल की वाइफ तस्लीमा हिजाब में पहुंची। हालांकि उस मैच में मुनाफ पटेल नहीं खेल रहे थे मगर शादी के 7 सालों बाद तस्लीमा अपने पति की टीम को सपोर्ट करने बाकायदा स्टेडियम में मौजूद रहीं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मुनाफ भी अगले मैच में वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुनाफ पटेल ने तस्लीम से 2009 के आईपीएल से ठीक पहले सगाई रचाई थी। इसके बाद वो आईपीएल खेलने साउथ अफ्रीका चले गए। इससे पहले तक तस्लीमा को क्रिकेट में खास रुचि नहीं थी लेकिन तब से उन्होंने क्रिकेट को फॉलो करना शुरू कर दिया। अगले ही साल इस कपल ने करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी रचा ली। तस्लीमा के पिता गुजरात के पलेज सिटी में एक मिल में मैनेजर हैं। शादी के बाद इनके दो बेटों अमीन और अमार का जन्म हुआ।

मुनाफ ने 70 वनडे मैचों में 4.95 की इकॉनमी रेट के साथ 86 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर बात टेस्ट की करें तो 13 मैचों में वह 35 शिकार कर चुके हैं। 2011 वर्ल्ड कप के बाद खराब फिटनेस के चलते भारतीय टीम में जगह ना बना पाने वाले मुनाफ पटेल इसके बाद गुजरात लायंस से जुड़ गए। हालांकि इस सीजन में उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला। इस वक्त गुजरात लायंस आईपीएल-10 की अंकतालिका में 7 में से 5 मैच गंवाकर सातवें पायदान पर है।

वहीं चौंका देने वाली खबर ये भी आ रही है कि चोटिल ड्वेन ब्रावो के स्थान पर आईपीएल-10 में गुजरात लायंस की टीम में भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को शामिल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हैमस्ट्रिंग के कारण ब्रावो इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। रविवार को यह साफ हो सका कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में तीन से चार सप्ताह का वक्त लग सकता है, जिसके बाद गुजरात ने इरफान के साथ करार किया। आईपीएल के 10वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में इरफान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये रखी गई थी। इरफान ने अपने ट्विटर पर गुजरात टीम की जर्सी पहने हुए एक फोटो भी साझा किया।