भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास काफी समय है। लेकिन ऐसा नहीं है कि वह क्रिकेट फील्ड से दूरी बनाकर बैठ गए है। एमएस धोनी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की टीम का कप्तान बनाया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी भारत में होने वाला एक प्रीमियम वनडे टूर्नामेंट है। बुधवार को एमएस धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली, जिसमें वह झारखंड की अपनी टीम के साथियों के साथ सफर कर रहे हैं। लोग यह देखकर हैरान रह गए कि धोनी किसी लग्जरी बस से नहीं, बल्कि एक ट्रेन में जा रहे थे। ट्विटर पेज MSDhoniFansOfficial‏ ने इसके बाद ट्रेन में सफर की कई तस्वीरों को साझा किया।

पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी आमतौर पर अपनी ‘हमर’ कार में सफर करते हैं, लेकिन इस बर वह हटिया से हावड़ा जाने के लिए AC 1st-Tier में सफर करते दिखे। धोनी ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, “मैं ट्रेन में 13 साल के बाद सफर कर रहा हूं। लंबा सफर है और मैं इसे एंज्वाय करुंगा। मैं अपनी टीम से साथियों से बात करता हुआ जाउंगा।” अपनी टीम के साथ धोनी कोलकाता जा रहे थे, जहां 25 फरवरी को विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच कर्नाटक के साथ इडेन गार्डन स्टेडियम में होना है। झारखंड की टीम अपना दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेलेगी। यह मैच 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के साथ होगा। टीम उसके बाद भी पश्चिम बंगाल में ही रहने वाली है क्योंकि तीसरा मैच पं. बंगाल के कल्यानी में होगा।

इस्टाग्राम पर धोनी ने इस तस्वीर को शेयर किया

बता दें कि धोनी ने पिछले साल भी झारखंड की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी, हालांकि तब वह टीम के कप्तान नहीं थे। लेकिन इस साल उन्हें टीम का कप्तान चुना गया है। यह फैसला आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स द्वारा धोनी को कप्तानी से हटाए जाने के ठीक दो दिन बाद लिया गया। गौरतलब है कि इस साल जनवरी में धोनी ने भारत की राष्ट्रीय टीम से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। हालांकि वह टीम में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते रहेंगे। वह हाल ही में इग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे और टी-20 सीरीज में विराट के कप्तानी में मैच खेले हैं।