भारत के टी20 और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रेग मैकडरमोट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का ब्रांड दूत चुना गया है जो ऑस्ट्रेलिया में अत्याधुनिक निजी क्रिकेट और शैक्षणिक खेल अकादमी है। यह खेल विज्ञान और प्रबंधन में चार साल की स्नातक उपाधि देगा जिसमें क्रिकेट पर खास फोकस रहेगा। धोनी ने कहा कि वह इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हैं क्योंकि इससे उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटरों से मिलने और उन्हें सलाह देने का मौका मिलेग।
उन्होंने कहा,‘क्रिकेट को वापिस कुछ देने के लिए यह परफेक्ट मंच है। इससे खेलों में रुचि लेने वाले बच्चों को पढाई और खेलों के बीच सही संतुलन बनाने का मौका मिलेगा।’ यह करार सीएमआईसीए और रिती स्पोर्ट्स के बीच हुआ है जिसके तहत धोनी सिक्योर्ड वेंचर केपिटल का वैश्विक चेहरा होंगे।
