क्रिकेट में कई ऐसे दिलचस्‍प और अनोखे वाकये हैं जो दर्शकों के साथ ही इस खेल के जानकारों को भी हैरान कर देते हैं। बल्‍लेबाज रन बनाने के लिए और गेंदबाज को परेशान करने के लिए कई ऐसे पैंतरे आजमाते हैं जो अनूठे होते हैं। जिस तरह से वर्तमान में खेल की गति बढ़ी है उसने क्रिकेट को बल्‍लेबाजों के अनुकूल बना दिया है। ऐसे में जल्‍दी से जल्‍दी रन बटोरने के लिए बल्‍लेबाज भारी बैट का इस्‍तेमाल करते हैं। साथ ही वे नियमों का फायदा उठाकर अपने खेलने के तरीके में भी बदलाव कर लेते हैं। स्विच हिट, रिवर्स स्‍वीप और दिलस्‍कूप जैसे शॉट चुनिंदा उदाहरण हैं। लेकिन किसी बल्‍लेबाज का विकेटों के आड़े खड़े हो जाना या फिर उससे अलग हटकर खेलना हैरान करने वाला होता है। जिस तरह के गेंदबाजों का एक्‍शन कई बार अलग होता है। वैसे ही बल्‍लेबाज भी नए स्‍टांस अपना लेते हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज इस तरह के बदलावों के मशहूर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के जॉर्ज बैली, स्‍टीवन स्मिथ के स्‍टांस सामान्‍य बल्‍लेबाजों से अलग हैं। बैली ने तो बल्‍लेबाजी में सुधार के लिए स्‍टांस बदला था। वहीं स्मिथ गेंद फेंकने से पहले ही ऑफ साइड में चले जाते हैं।