टेस्ट क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार (27 जून) को कहा कि वेस्टइंडीज के हालात भारत के समान होंगे और उछाल और गति को लेकर अधिक उत्सुक होने की बजाय वह लाइन और लेंथ पर अधिक ध्यान देंगे। अगले महीने शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पूर्व शमी ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘मैं पहले भी वहां खेल चुका हूं और मुझे वे (विकेट) उतने अलग नहीं लगे थे। वे काफी हद तक भारत के समान हैं। हां, पहले हम सुना करते थे कि विकेट में काफी उछाल होता है लेकिन अब विकेट एशिया जैसे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए एक तेज गेंदबाज के रूप में रोमांचित होने की जरूरत नहीं है कि आपको उछाल और तेजी मिलेगी। मेरे हिसाब से लाइन और लेंथ पर ध्यान देना अहम होगा।’ भारत को दौरे पर तीन टेस्ट खेलने हैं जिसमें से पहला एंटीगा के नॉर्थ साउंड में 21 से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। शमी दौरे के लिए खुद को तैयार करने में व्यस्त हैं। शमी ने कहा, ‘मैं पहले भी वहां खेल चुका हूं और मुझे हालात का अंदाजा है। आपको तैयार रहना होगा (हालात का फायदा उठाने के लिए)। मुख्य तैयारी वहां की विकेटों को देखते हुए लाइन और लेंथ परफेक्ट करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टेस्ट की तैयारी करने के लिए हरसंभव दो दिवसीय, चार दिवसीय मैचों में खेल रहा हूं।’ शमी हाल में ईडन गार्डन्स पर क्लब मैच में भी खेले थे जहां उन्हें गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने का मौका मिला था।