जो रूट भले ही इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज हो लेकिन पिछले एक साल में जोनी बेयरस्टा 1300 से अधिक टेस्ट रन बनाकर इस प्रारूप में टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। बेयरस्टा ने पिछले कुछ समय में अपने सफल प्रदर्शन पर कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरे साल के दौरान कभी भी रन बनाना मेरे लिए सुखद रहा। साथ ही कीपिंग भी अच्छी रही। इस तरह पूरे साल के दौरान मिलकर दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से मानसिकता में कोई बदलाव आएगा।’ प्रदर्शन में निरंतरता के संदर्भ में बेयरस्टा ने कहा, ‘बेशक हर जगह हालात अलग थे। साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से लेकर गर्मियों में इंग्लैंड में और फिर बांग्लादेश और यहां, सब जगह हालात काफी अलग थे। मुझे लगता है कि यह सिर्फ तरीका ढूंढना है। तरीका ढूंढना और रन बनाने की मानसिकता ढूंढना। अधिक से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहना और हां इस तरह आउट होने से मैं निराश हूं।’
जयंत यादव ने 89 रन बनाने वाले बेयरस्टा को पगबाधा आउट किया। बेयरस्टा ने कहा, ‘इस तरह आउट होने से मुझे काफी तकलीफ पहुंची क्योंकि मुझे लगता है कि पूरे दिन के दौरान मैं काफी अच्छा खेला। इसलिए दिन के अंत में आउट होने से निराश हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी वापसी की।’ कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा था कि जब बेयरस्टा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया तो उनकी आंख में चमक थी जिस पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं किसी क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना सुखद है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अच्छी फार्म में हूं। कप्तान, कोच और पूरी टीम ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया वह काफी अच्छा है और मुझे लगता है कि आज मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा।’
