ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस महीने होने वाली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला से आराम दिया जाएगा। मुख्य चयनकर्ता राड मार्श ने कहा,‘मिशेल और जोश को श्रीलंका का दौरा करना है और उन पर काफी कार्यभार होगा क्योंकि इस सत्र में दस टेस्ट खेले जाने हैं।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हेजलवुड श्रीलंका के दौरे से तुरंत लौटेंगे जबकि स्टार्क वनडे और टी20 मैचों के लिए रहेंगे।