पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कप्तान मिसबाह उल हक से ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे के बावजूद खेलना जारी रखने का आग्रह किया है और उन्हें टीम का अभिन्न अंग करार दिया। मिसबाह ने पिछले सप्ताह मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद कहा कि वह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों में केवल 20 रन बनाने वाले पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान ने कहा कि मेलबर्न में पारी और 18 रन से हार के बाद उन्होंने निराशा में यह बयान दिया था। मिसबाह स्वदेश लौटने पर अपने करियर के बारे में फैसला कर सकते हैं लेकिन आर्थर ने कहा कि यह 42 वर्षीय कप्तान अब भी पाकिस्तानी टीम की पुनर्गठन की योजना का अभिन्न अंग है।
आर्थर ने कहा कि उनहोंने मेलबर्न टेस्ट के बाद मिसबाह से बात की और वह काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘मिसबाह उच्च नैतिकता और उच्च मूल्यों और उच्च मानकों वाला खिलाड़ी है। वह इससे काफी दुखी था कि वह कुछ भी योगदान नहीं दे पाया। लेकिन हमने दो दिन बाद बात करने को कहा। हमारे पास एक दिन विश्राम का था और फिर हमने बात की और उन्होंने फिर से वह बात नहीं दोहरायी।’ आर्थर ने कहा, ‘उसके बाद वह इस टेस्ट मैच में खेलने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे। मुझे उम्मीद है कि वह खेलना जारी रखेंगे। वह टीम का अभिन्न अंग हैं। टीम के पुनर्गठन में उनकी भूमिका अहम है।’

