Ind vs Eng, India vs England 4th Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली के फॉर्म को देखते हुए पूर्व इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने चौथे टेस्ट से पहले उनकी बल्लेबाजी को लेकर एक भविष्यमाणी कर दी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जब एक फैन ने वॉ से पूछा कि आपको क्या लगता है चौथे टेस्ट में विराट कोहली शतक लगाएंगे? इस पर माइकल वॉन ने जवाब दिया, इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है। पहले तीन मैचों में विराट कोहली ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, ऐसे में चौथे टेस्ट में अगर वह शतक जड़ते हैं तो कोई नई बात नहीं होगी। कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे। इससे पहले सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में भी कोहली ने 200 रन बनाए थे। भारत इस समय सीरीज में पीछे चल रहा है, लिहाजा सीरीज में बने रहने के लिए चौथे टेस्ट में टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली से एक बार फिर टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
वहीं बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में चुना है। पृथ्वी को मुरली विजय के स्थान पर टीम में चुना गया था तो वहीं हनुमा को चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह टीम में चुना गया है। विजय फॉर्म में नहीं थे और वहीं पृथ्वी लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं हनुमा को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। कुलदीप को लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 में चुना गया था लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाए थे।
सीरीज का चौथा मैच 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में शुरू हो रहा है जबकि पांचवां मैच सात सितंबर से लंदन में शुरू होगा। भारत को सीरीज जीतने के लिए इस दोनों मैच को जीतना होगा। भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। वहीं इंग्लैंड की कोशिश पिछले मैच के प्रदर्शन को भुला वापसी करने की होगी।