वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। ब्रावो ने पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, इसके बावजूद भी वह टी-20 फॉर्मेट वाली अधिकतर टूर्नामेंट में हिस्सा लेते रहते हैं। बिग बैश लीग, पीएसएल, आईपीएल और बीपीएल जैसे टूर्नामेंट में ब्रावो अपने खेल की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए ब्रावो ने शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत में ही ब्रावो ने मार्क्स हैरिस का शानदार कैच पकड़ टीम को पहली सफलता दिलाई। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 33 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, इससे पहले मार्कस हैरिस और एरोन फिंच ने टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने 2.5 ओवर में 30 रन जोड़ने का काम किया।

लियाम प्लंकेट पारी का तीसरा ओवर लेकर आए और आखिरी गेंद पर मार्कस हैरिस ने हवा में शॉट खेला, जिससे हवा में उछलते हुए ब्रावो ने पकड़ लिया। ब्रावो के इस कैच को देख वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान नजर आए। हालांकि, ब्रावो के लिए ये कोई नई बात नहीं थी। ब्रावो अक्सर इस तरह की कैच पकड़ते रहे हैं। ब्रावो को कई दफा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस तरह का कैच पकड़ते हुए देखा गया है। हैरिस के बाद रेनेगेड्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते चले गए।

स्टार्स के गेंदबाजों के आगे रेनेगेड्स की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 121 रन बनाकर आउट हो गए। 122 रनों का पीछा करने उतरी स्टार्स की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्टार्स की ओर से सबसे अधिक नाबाद 70 रन मार्क्स स्टोइनिस ने बनाने का काम किया। स्टोइनिस ने 7 चौकों की मदद से 65 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।