ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग टूर्नामेंट 2018-19 का आगाज बुधवार 19 दिसंबर से हो गया है। लगभग दो महीनों तक चलने वाली इस लीग में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पांच विकेट से अपने नाम किया। वहीं दूसरे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को चार विकेट से मात दी। मेलबर्न और पर्थ के बीच खेला गया यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा, इसके बावजूद मैच के दौरान घटी एक घटना ने इस मुकाबले को सुर्खियों में ला दिया। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिशेल मॉर्श की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान मेलबर्न की ओर से पारी का 12वां ओवर डेनियल क्रिश्चियन लेकर आए, इसकी पहली गेंद पर पर्थ के बल्लेबाज एश्टन टर्नर ने हवा में तेज गति से शॉट खेला, इंडोर स्टेडियम होने की वजह से गेंद जाकर सीधा छत से टकरा गई।

इसके बाद मैदानी अंपायर ने इस शॉट को सिक्स करार दे दिया है। हालांकि, गेंद ने बाउंड्री लाइन पार नहीं की थी। अंपायर के इस फैसले से कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न और ब्रैट ली भी हैरान नजर आए। बता दें कि इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से सबसे अधिक 28 रन सलामी बल्लेबाज माइकल क्लिंगर बनाने में कामयाब रहे। वहीं टीम के 6 बल्लेबाज अपने स्कोर को दहाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंचा सकें।

104 रनों का आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत भी खराब रही और 17 के स्कोर पर ही टीम के चार अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद सैम हार्पर और मोहम्मद नबी ने टीम के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया।