Melbourne Renegades vs Melbourne Stars Final BBL 2018-19, MLR vs SYS T20 Highlights : बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स ने 13 रनों से अपने नाम किया। 146 रनों का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस और बेन डंक ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की मजबूत साझेदारी की।
39 रनों पर स्टोइनिस के आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और महज 19 रनों के भीतर अपने सात विकेट खो दिए। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार्स के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य रखा था। रेनेगेड्स की ओर से डैनियल क्रिश्चियन और टॉम कूपर के बीच छठे विकेट के लिए 58 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 145 तक पहुंचाने का काम किया।
मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स की प्लेइंग इलेवन
मेलबर्न रेनेगेड्स: मार्कस हैरिस, एरोन फिंच (कप्तान), सैम हार्पर (विकेटकीपर), कैमरन व्हाइट, मैकेंजी हार्वे, टॉम कूपर, डैनियल क्रिश्चियन, कैमरन बॉयस, केन रिचर्डसन, क्रिस ट्रेमैन, हैरी बर्नी।
मेलबर्न स्टार्स: मार्कस स्टोइनिस, बेन डंक, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), निक मैडिन्सन, ड्वेन ब्रावो, सेब गॉट, जैक्सन बर्ड, एडम ज़म्पा, डैनियल वर्ल, सैंडल लामिछाने।

Highlights
मेलबर्न स्टार्स के लिए इस मैच को जीतना बेहद मुश्किल में दिखाई पड़ रहा है। दो ओवर में 33 रनों की जरूरत है और टीम के पास तीन विकेट शेष है।
146 रनों का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम को मार्कस स्टोइनिस, और बेन डंक ने संभली शुरुआत दी है। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार्स के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य रखा है। रेनेगेड्स की ओर से डैनियल क्रिश्चियन और टॉम कूपर के बीच छठे विकेट के लिए 58 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 145 तक पहुंचाने का काम किया।
डैनियल क्रिश्चियन और टॉम कूपर के बीच छठे विकेट के लिए 34 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इसके साथ ही मेलबर्न का स्कोर के पार भी पहुंचा।
डैनियल क्रिश्चियन मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। क्रिश्चियन एक चौके की मदद से 16 गेंदों में 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स कोई भी बल्लेबाज पिच पर बड़ी पारी खेलने में सक्षम दिखाई नहीं पड़ रहा है। 12 ओवर में टीम सिर्फ 71 रन बना पाई है और इस दौरान उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए।