क्रिकेट की दुनिया में एक नए गेंदबाज ने अपनी एक अजीब प्रतिभा की वजह से क्रिकेट जगत में सबको चौंका दिया है। क्योंकि इस गेंदबाज ने दोनों हाथों से गेंदबाजी करने का इतिहास रचा है। जीं हां, ये गेंदबाज जन्मा तो पाकिस्तान में लेकिन क्रिकेट खेलेगा इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से। हालांकि हमने काफी कोशिश की कि किसी रियल मैच में इस गेंदबाज की गेंदबाजी को देखा जाए लेकिन कोई वीडियो नहीं मिला। लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को देख सकेंगे। ये गेंदबाज हैं यासिर जान, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में सबका ध्यान खींचा था। खबर के अनुसार यासिर जान दाएं हाथ से करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करा सकते हैं जबकि बाएं हाथ से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करा सकते हैं।

मामले में लाहौर कलंदर के कोच मुहम्मद सलमान ने एएफसी से कहा, ‘यासिर जान में गजब की प्रतिभा है। जो आपके के लिए बड़ा फायदा है। एक कप्तान के रूप में जब आपके सामने दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हो तो आपके पास एक ही गेंदबाज के रूप में सुनहरा मौका होता है कि आप उससे कौन से हैंड से गेंदबाजी कराना चाह रहे हैं।’ सलमान आगे कहते हैं कि बचपन में मैंने भी दोनों हाथ से गेंदबाजी की। जब मैंने अपना पहला विश्व कप खेला तब वकार भाई और वसीम भाई गेंदबाज करते थे। मैं गेंदबाजी करते हुए उन्हें सचमुच पसंद करता था। मैंने उनकी गेंदबाजी की नकल नहीं की। हालांकि अच्छे गेंदबाजी के लिए उन्होंने ही मेरी मदद की थी।

गौरतलब है कि यासिर जान का एक वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो की मानें तो यासिर जान दाएं हाथ से डेल स्टेन जबकि बाएं हाथ वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी करते हैं। यासिर कहते हैं कि वो वसीम अकरम और वकार यूनुस को अपना हीरो मानते हैं।