IND vs AUS: न्यूजीलैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से पांच वनडे मैच और दो मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर आराम फरमा रहे विराट कोहली भी इस सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन का मानना है कि भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय कप्तान विराट कोहली रनों का अंबार लगा सकते हैं। कोहली को भारतीय पिचों पर आउट करना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया दोरे पर तीनों मैचों के दैरान विराट कोहली को झाय रिचर्ड्सन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था। एक इंटरव्यू के दौरान हेडन ने कहा, ‘रिचर्डसन एक युवा गेंदबाज हैं जिनको भारत में खेलने का अनुभव नहीं है, ऐसी स्थिति में विराट कोहली उन पर दबाब बनाने का काम कर सकते हैं।’
विराट कोहली मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होगा। हेडन से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि भारत जैसी दमदार टीम के खिलाफ उनके घर में खेलने के लिए आत्मविश्वास के साथ सतर्कता की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 फरवरी से सीमित ओवरों की द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करना है। इस श्रृंखला को विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है जहां टीम को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारीक वेबसाइट से फिंच ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि जब आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दौरे पर जाते हैं, खास कर भारत दौरे पर तब आपको किसी अलग तरह के ‘जोश’ की जरूरत होती है। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ अगर आपने थोड़ी भी लापरवाही की तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। वे घरेलू परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम हैं। मुझे लगता है भारत के खिलाफ आपको पूरे आत्मविश्वास और स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा।’’ (भाषा इनपुट के साथ)