MAL vs VAN, Malaysia vs Vanuatu 5th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: मलेशिया और वानूआतू के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी और पांचवां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। यह मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर स्थित किनरारा एकेडमी ओवल मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच वानूआतू ने 17 रन से जीत लिया था। उस मैच में वानूआतू के जोशुआ रासू ने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 गेंद पर 74 रन की पारी खेली थी। वानूआतू पहले चार मैचों में से तीन मैच को जीतकर सीरीज पर पहले ही अपना कब्जा जमा चुकी है।

वहीं मलेशिया को अभी तक सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है। मलेशिया ने तीसरे टी-20 मैच को 26 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में आज होने वाले अंतिम मैच को मलेशिया की टीम सम्मान बचाने के लिए खेलकर जीतना चाहेगी। भारत में किसी भी टीवी चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग official YouTube channel of Malaysia Cricket पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

मलेशिया : वीरनदीप सिंह (कप्तान), अनूल हाकिम (विकेटकीपर), सैयद अजीज, जुबैदी जुल्की, मोहम्मद वाकिफ, पवनदीप सिंह, अनवर अरुदिन, नजरूल रहमान, फितरी शाम, आरिफ जमालुद्दीन, मोहम्मद आमिर।

वानूआतू : एंड्रयू मनसाले (कप्तान), जेलानी चिलिया, कॉलम ब्लेक, विलियमसिंग नलिसा, नलिन निप्पीको, सिम्पसन ओबेद, जोसुआ रासू, रोनाल्ड तारी, क्लेमेंट टॉमी, जमाल विरा (विकेटकीपर), वेल्से विरालीलियू।