बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2017 में 8 नवंबर को पहला मैच चटगांव विकिंग्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें चटगांव ने 11 रन से जीत दर्ज की। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ल्यूक रोंची के दम टीम ने 4 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए। रोंची ने 35 गेंदों में 7 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। उनके अलावा मिस्बाह-उल-हक ने 31 रन की पारी खेली। बात अगर रंगपुर राइडर्स की गेंदबाजी की करें तो रवि बोपारा ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा मुशरफे मुर्तजा और थिसारा परेरा ने 1-1 विकेट चटकाए।
वहीं टारगेट का पीछा करते हुए रंगपुर की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 56 रन पर उसे तीन झटके लग गए। टीम की ओर से रवि बोपारा (38) और शहरियार नफीस ने 26 रन बनाए। हालांकि विकेटकीपर मोहम्मद मिथुन ने भी 23 रन की पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। रंगपुर राइडर्स इस तरह निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 155 रन ही बना सकी।
–चटगांव विकिंग्स ने मुकाबले को 11 रन से जीत लिया है।
-रंगपुर राइडर्स ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 65 रन की जरूरत है।
–चटगांव ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं। टीम की ओर से सबसे अधिक रन ल्यूक रोंची ने बनाए।
-रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। चटगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ल्यूक रॉन्ची की शानदार बल्लेबाजी के दम 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। सौम्य सरकार 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

