वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का आखिरी मुकाबला बारबडोस के किंग्स्टन ओवर मैदान पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बललेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इंग्लैंड की टीम सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज कर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी है। इस मैच में जीत दर्ज कर इंग्लिश टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में विजय हासिल कर सीरीज का अंत सांत्वना जीत के साथ करना चाहेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अपनी ताकत परखने के लिए अच्छा मंच साबित हुआ है। वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज से सबक लेते हुए अपनी गलतियों में सुधार करना चाहेगी और चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना उसका लक्ष्य होगा।

मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

इससे पहले जो रूट की नाबाद 90 रन की धैर्यपूर्ण पारी और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के नाबाद 68 रन की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया था। सेंट जोंस में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 225 रन बनाए थे। 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 48.2 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली थी। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम जेसन मोहम्मद (50) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की 42 रन की पारी के बावजूद 47.5 ओवर में 225 रन पर ढेर हो गई। जोनाथन कार्टर ने भी 39 रन की पारी खेली।

सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान इयान मोर्गन (107) के शतक और लियाम प्लंकेट (40/4) तथा क्रिस वोक्स (47/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने मेजबान वेस्टंडीज को 45 रनों से हरा दिया था। इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर उसने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 296 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 47.2 ओवरों में 251 रनों पर ही ढेर हो गई। मोर्गन के अलावा बेन स्टोक्स ने 55 और सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स के 52 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मोर्गन ने अपनी पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौके तथा दो छक्के लगाए।