भारत ने मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हरा दिया है। मैच के पांचवें दिन पहले ही घंटे में आर अश्विन की फिरकी से भारत ने इंग्लैंड को 195 रन पर समेट दिया। अश्विन ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 6 विकेट लिए। इस मैच मेंं उन्होंने कुल 12 विकेट निकाले। पांचवें दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 182 रन से की। लेकिन अश्विन ने आधे घंटे के खेल में ही बाकी बचे 4 विकेट निकाल लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहली पारी में कप्तान विराट कोहली(235 ) के दोहरे शतक, मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) के शतक की बदौलत 631 रन बनाए। उसे पहली पारी के आधार पर 231 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हो गई थी।
भारत ने इससे पहले कोहली (235) और जयंत (104) के बीच आठवें विकेट के लिये 241 रन की रिकार्ड साझेदारी से अपनी पहली पारी में 631 रन बनाये जो उसका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा उच्चतम स्कोर है। कोहली ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया और ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी पारी में 340 गेंदें खेली तथा 25 चौके और एक छक्का लगाया। जयंत नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और कुल 15वें बल्लेबाज बने। उन्होंने 204 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाये।
इंग्लैंड पहले ही इन दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी से बैकफुट पर चला गया था। ऐसे में दूसरी पारी में भी उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने चाय के विश्राम से पहले ही पहली पारी में शतक जड़ने वाले कीटन जेनिंग्स (शून्य), कप्तान एलिस्टेयर कुक (18) और मोईन अली (शून्य) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया। कुक का विकेट जडेजा का टेस्ट मैचों में 100वां विकेट था। रूट और बेयरस्टॉ ने चौथे विकेट के लिये 92 रन जोड़कर इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारने का बीड़ा उठाया लेकिन यह साझेदारी टूटते ही फिर से विकेटों का पतन शुरू हो गया। इंग्लैंड ने दिन के आखिरी तीन विकेट 41 रन के अंदर गंवाये।
मैच के ताजा अपडेट के लिए लाइव स्कोरबोर्ड यहां देखें
वीडियो: न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने मैच के दौरान दी हिंदी में गाली, देख विराट कोहली की भी छूटी हंसी!
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]
Live Updates
विराट कोहली ने कहा- मैच जीतना स्पेशल फीलिंग है। 231 रन की बढ़त ने विपक्षियों को निराश कर दिया। इस जीत का श्रेय सभी को जाता है। विजय ने शानदार पारी खेली। जयंत का खेल भी गजब था। एक या दो घंटे का खेल मैच बदल देता है। हाल के सालों में हमारे लिए यह सबसे शानदार जीत है।
विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए। कोहली ने 235 रन की पारी खेली थी। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका तीसरा दोहरा शतक है।
हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा- मैंने सोचा इस पिच पर 400 का स्कोर अच्छा था। दूसरी पारी में हमारे पास मौका था। विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। हम तीन दिन तक मैच में थे। लेकिन भारत का मुकाबला नहीं कर सके। हमने एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाकर गलती की।
भारत केे कोच अनिल कुम्बले ने कहा- यह जीत स्पेशल है। सीरीज में हम तीन बार टॉस हारने के बावजूद जीते। यह दुनिया की नंबर वन टीम है। टीम के सभी खिलाडि़यों ने योगदान दिया। यह टीम खास है।
सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
पांच टेस्ट की सीरीज में 3-0 से आगे हुआ भारत। टीम इंडिया को अजेय बढ़त। एंजेलो डी मेलो ट्रॉफी पर भारत का कब्जा।
दूसरी पारी में 195 रन पर सिमटा इंग्लैंड।
भारत ने मुंबई टेस्ट एक पारी और 36 रन से जीता।
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 24वीं बार पांच विकेट लिए।
मुंबई टेस्ट में अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट लिए।
अश्विन के पांच विकेट पूरे।
दो रन बनाकर आउट हुए आदिल रशीद।
अश्विन नेे पांच विकेट पूरे किए। इंग्लैंड का नौंवा विकेट गिरा।
इंग्लैंड को पारी की हार टालने के लिए अभी भी 42 रन की जरुरत।
इंग्लैंड का आठवां विकेट मिला। क्रिस वोक्स बिना खाता खोले आउट। अश्विन को चौथी कामयाबी।
अश्विन को तीसरी कामयाबी मिली।
इंग्लैंड पर पारी की हार का खतरा बरकरार।
भारत को सातवीं सफलता मिली। अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया।
