भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए। दूसरे दिन स्टंप के समय मुरली विजय 70 रन और चेतेश्वर पुजारा 47 रन पर नाबाद रहे। लोकेश राहुल के आउट होने के बाद ओपनर मुरली विजय ने धैर्यपूर्वक अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट मैचों में 15वां अर्धशतक है। भारत का पहला विकेट लोकेश राहुल (24) के रूप में गिरा। उन्हें मोइन अली ने बोल्ड किया। इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन ने 6 और रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। एंडरसन 0 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी विकेट जडेजा ने बटलर (76) को बोल्ड करके लिया।
मैच के दूसरे दिन भी भारत के स्पिनर ही चले। पहली पारी में अश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट आपस में बांट लिए। मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में बेन स्टोक्स 31 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उन्हें कोहली ने कैच आउट किया। फील्ड अंपायर ने स्टोक्स को नॉट आउट करार दिया था, पर भारत ने डीआरएस लिया और स्टोक्स को कैच आउट करार दिया गया। इसी के साथ अश्विन ने मैच में अपना पांचवां शिकार भी पूरा किया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स (11) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया। जडेजा ने ही आदिल रशीद (04) को बोल्ड कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। जैक बॉल (31) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा अश्विन ने पारी में अपना छठा विकेट लिया। आखिरी विकेट जडेजा ने पारी में लेकर अपने विकेटों की संख्या 4 पहुंचाई।
इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर ने मैच के दूसरे दिन धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने एक ओर से गिरते विकेटों के बावजूद धैर्य नहीं खोया और अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में छठा अर्धशतक है। वह 76 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे। भारत के लिए पहले दिन तेज गेंदबाज कोई विकेट निकालने में नाकाम रहे। पहले दिन अश्विन ने चार और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान कुक (46), जो रूट (21), मोइन अली (50), कीटन जेनिंग्स (112) ने अच्छी बल्लेबाजी की।
सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया वानखेड़े में बुलंद हौसले के साथ उतरी, लेकिन इंग्लैंड ने मुंबई में हमेशा की तरह दम दिखाया और जमकर बल्लेबाजी करते हुए चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 400 रन बना दिए। इंग्लैंड ने लगातार तीसरी सीरीज में यहां इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले उसने साल 2006 में 400, तो 2012 में 413 रन बनाए थे और खास बात यह कि दोनों में जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड का विकेट पतन : 1/99 (एलिस्टर कुक), 2/136 (जो रूट), 3/230 (मोईन अली), 4/230 (कीटन जेनिंग्स), 5/249 (जॉनी बेयरस्टॉ), 6/297 (बेन स्टोक्स), 7/320 (क्रिस वॉक्स), 8/334 (आदिल राशिद), 9-388 (जेक बॉल), 10/400 (जॉस बटलर)
वीडियो: न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने मैच के दौरान दी हिंदी में गाली, देख विराट कोहली की भी छूटी हंसी!
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]

