भारत ने नागपुर में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी और इस तरह भारत ने यह मुकाबला 5 रन से अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में मात्र 8 रनों की दरकार थी और उसके 6 विकेट सुरक्षित थे। लेकिन, बुमराह ने करिश्माई गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में मात्र दो रन दिए और जो रूट तथा जोस बटलर को पैवेलियन की राह दिखा दी।
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी इस रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई और भातर को जरूरत के समय विकेअ दिलाया। नेहरा ने 4 ओवर में 28 रन दिए, जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन खर्च किए। नेहरा ने तीन विकेट लिए जबकी बुमराह को दो विकेट मिले। इंग्लैंड को 22 रन पर ही आशीष नेहरा ने लगातार गेंदों पर दो झटके (सैम बिलिंग्स-जेसन रॉय) दिए। इसके बाद अमित मिश्रा ने इयोन मॉर्गन (17) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को धुंधला कर दिया था। तभी आशीष नेहरा ने बेन स्टोक्स को एलबीडब्लू आउट कर भारत को अहम मौके पर सफलता दिलायी।
इसके बाद भारत ने मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के जबड़े से एकतरह से जीत छीन ली। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर में मात्र तीन रन दिए। इंग्लैंड को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी। आशीष नेहरा ने 19वें ओवर में 16 रन दे दिए और इंग्लैंड जीत के काफी करीब था। लेकिन, बुमराह ने अंतिम ओवर में इंग्लैंड के जमें हुए बल्लेबाजों जो रूट और जोस बटलर को आउट कर भारत के जीत की पटकथा लिख दी। उन्होंने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन आॅफ द मैच के खिलाब से नवाजा गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा।
इससे पहले दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया है। मैच में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने 47 गेंद में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद ये 71 रनों की पारी खेली। उनके आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। विराट कोहली ने शुरूआत में अपने हाथ जरूर दिखा लेकिन 21 रन के स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। यह भारतीय पारी का पहला विकेट था।
उनके आउट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए और मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। युवराज सिंह 12 गेंद में 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। मनीष पाण्डेय ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। उन्होंने 26 गेंद में एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। मोइन अली, टाइमल मिल्स और आदिल रशीद ने एक एक विकेट लिया।
दोनों टीमें:-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा , जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स ।
मैच का Ball By Ball Live Cricket Score Update नीचे पढ़ें:-
Live Updates
जसप्रीत बुमराह के पराक्रम से जीता भारत, इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 5 रन से दी मात
इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत।
बुमराह ने बटलर को बोल्ड कर भारत को दिलायी छठी सफलता, इंग्लैंड को जीत के लिए 2 गेंद में 7 रन की जरूरत
इंग्लैंड को जीत के लिए 4 गेंद में 7 रन बनाने हैं
इंग्लैंड को जीत के लिए 5 गेंद पर 8 रन की जरूरत।
बुमराह ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को दिया पांचवा झटका
इंग्लैंड को जीत के लिए 6 गेंद में आठ ओवर की जरूरत
इंग्लैंड को जीत के लिए 9 गेंद में 20 रन बनाने हैं।
इंग्लैंड को 10 गेंद में 21 रनों की जरूरत
आशीष नेहरा इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर डाल रहे हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंद में 24 रन की जरूरत, जो रूट 35 और जोस बटलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आशीष नेहरा ने बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को दिलायी चौथी सफलता, जीत के लिए 19 गेंद में 28 रनों की जरूरत
इंग्लैंड की पारी के सौ रन पूरे। 15 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 104/3
चौदह ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 93/3
13 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 80/3, बेन स्टोक्स 5 और 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अमित मिश्रा अपने कोटे का अंतिम ओवर कर रहे हैं।
12 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 77/3, बेन स्टोक्स के साथ जो रूट क्रीज पर मौजूद
इंग्लैंड को जीत के लिए 53 गेंद में 77 रनों की जरूरत।
इयोन मोर्गन को आउट कर अमित मिश्रा ने भारत को दिलायी तीसरी सफलता
दस ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं।
9 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 60/2, जो रूट 21 और इयोन मोर्गन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की पारी के पचास रन पूरे
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49/2, इयोन मोर्गन और जो रूट क्रीज पर मौजूद
भारत अगर यह मैच हार जाता है तो लगभग 16 महीने बाद अपने घर में उसकी पहली सीरीज हार होगी।
सुरेश रैना गेंदबाजी के लिए आए हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए 77 गेंद में 100 रन बनाने हैं।
सात ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 44/2, जो रूट और इयोन मोर्गन 11-11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
अमित मिश्रा गेंदबाजी कर रहे हैं, इंग्लैंड का स्कोर 37/2
