भारत ने मुंबई टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। चौथे दिन स्टंप के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 182 रन पर 6 विकेट गवां दिए हैं। इंग्लैंड पहली पारी के भारत के स्कोर से अभी भी 49 रन पीछे है। जॉनी बेयरस्टो 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 631 रन पर सिमटी गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 231 रन की बढ़त मिली। भुवनेश्वर कुमार 9 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर वोक्स को कैच दे बैठे और भारत की पहली पारी सिमट गई। विराट कोहली 235 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीस वोक्स की गेंद पर एंडरसन ने कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले शतक जमाने के बाद जयंत यादव का ध्यान भटका और 104 रन पर रशीद की गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए और भारत को लगा 8वां झटका।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेनिंग्स (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद जडेजा ने कुक (18) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया। मोइन अली को रवींद्र जडेजा ने खाता खोलने का मैका नहीं दिया। मुरली विजय ने बेहतरीन कैच पकड़कर अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद रूट (77) को जयंत यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी। अश्विन की गेंद पर स्टोक्स 18 रन बनाकर इंग्लैंड के पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए। गेंद स्टोक्स के बैट पर लगकर उनके जूते पर गिरी और उछल कर विराट कोहली के पास चली गई, कोहली ने कैच पकड़कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दे दिया।
इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 400 रन पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से कीटन जेनिंग्स ने 112, जो बटलर ने 76, मोइन अली ने 50 और एलेस्टर कुक ने 46 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से पहली पारी में केवल स्पिनरों को ही सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे।
वीडियो: गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों पर विराट कोहली ने कहा- “मुझे सिर्फ हंसी आई”
लाइव अपडेट देखिए –
Live Updates
अश्विन ने बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को दिया छठां झटका, चौथे दिन स्टंप के समय इंग्लैंड का स्कोर 182-6
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, बेन स्टोक्स आउट, अश्विन ने लिया दूसरी पारी का पहला विकेट
जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट मैच में 14वां अर्धशतक बनाया, इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 180/4
जॉनी बेयरस्टो 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ बेन सटोक्स 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 179/4
इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से अभी भी 67 रन पीछे है।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 163 रन पर 4 विकेट गवां दिए हैं। बेन स्टोक्स के साथ जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। इंग्लैंड का स्कोर 165/4
जोए रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 50 रन की साझेदारी।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 100 रन पूरे किए।
जोए रूट ने अर्धशतक पूरा किया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 72/3, भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष कर रहे हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज
टी ब्रेक के बाद मैच शुरू, इंग्लैंड का स्कोर 50/3, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट संभाल रहे हैं मोर्चा
रवींद्र जडेजा ने मोइन अली को पैवेलियन भेजा, इंग्लैंड का स्कोर 49/3, पहली पारी के आधार पर भारत से 182 रन पीछे
रवींद्र जडेजा ने कप्तान कुक को पैवेलियन भेजा, मुश्किल में इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 200 रन पीछे
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 30/1, जो रूट 21 और एलेस्टर कुक 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
इंग्लैंड ने देसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं। जो रूट 8 और कप्तान एलेस्टर कुक 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को दिया पहला झटका, पहली पारी में शतक लगाने वाले कीटोन जेनिंग्स शून्य पर आउट
पहली पारी में भारत 631 रन पर आॅल आउट, इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 231 रन आगे
भारत की कुल बढ़त 216 रन की हो गई है। स्कोर 616/9
विराट कोहली के आउट होने के बाद उमेश याद आखिरी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए हैं।
भारत का 9वां विकेट गिरा, विराट कोहली 235 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर कैच आउट
भारत का स्कोर 612/8, कुल बढ़त 212 रन की है।
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 3, मोइन अली और जो रूट ने दो दो और जैक बॉल ने एक विकेट लिया है।
