भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 298 रनों की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों पर नाबाद रहे। जब स्मिथ बल्लेबाजी करने आए तो उनकी टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ (59) और मिचेल मार्श (21) नाबाद पैवेलियन लौटे।
155 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। टी ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीटर हैंड्सकॉम्ब के रुप में तीसरा झटका लगा। उन्हें अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। जब तीसरा विकेट गिरा तो कप्तान स्मिथ क्रीज पर थे।
दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज वार्नर 10 रन और मार्श 0 रन पर आउट हो गए। दोनों को अश्विन ने आउट किया। इस समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत की पूरी टीम 105 रन बनाकर आउट हो गई थी। टीम इंडिया की तरफ से के. राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा कोई ओर बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। मेहमान टीम के स्पिनर स्टीव ओकीफी ने 5 विकेट, स्टार्क ने दो तो वहीं नैथन लियोन और जॉश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया।
Live Updates
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 12 विकेट दूर हैं। अगर अश्विन चार मैचों की सीरिज में 12 ले लेते हैं तो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएगें। एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेट स्टेन के नाम है।
लंच से पहले तीन विकेट गवां चुकी टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरे लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके। लोकेश राहुल (64) स्टीव ओकीफी ने आउट कर दिया। टीम के स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि तीन बल्लेबाज (अजिंक्य रहाणे- 13, ऋद्धिमान साहा- 0 और आर अश्विन- 0) 95 रन पर ही लौट गए। इसके बाद 98 रन पर जयंत यादव (2) और रवींद्र जडेजा (2) भी लौट गए और सारी टीम 105 रनों पर आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को संभाल लिया है। 33 ओवर के बाद उसने 263 रन की लीड हासिल कर ली है। दूसरी पारी में उसका स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया इस वक्त धीमा खेल रहा है। उसकी रणनीति विकेट बचाने की है।
इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही थी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पैविलियन लौट गए। पुजारा 6 रन बनाकर आउट हो गए थे तो वहीं मुरली विजय महज 10 ही रन बना सके। दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की पारी 260 रन पर सिमट गई थी। भारत की पारी की शुरुआत करने आए सलानी बल्लेबाज मुरली विजय और के. राहुल पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़ सके। जोस हेजलवुड ने मुरली को 10 रन पर आउट करके पहला झटका दिया।
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया – 46/2, स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर
टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन है।
कंगारू टीम की कुल बढ़त 192 रन हो गई है।
इस समय कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब बैटिंग कर रहे हैं।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 155 रनों से पीछे।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। पहले दिन टर्निंग पिच पर तेज गेंदबाज उमेश ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए। पहले दिन स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में नौवां अर्धशतक जमाते हुए अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, सलामी बल्लेबाज वार्नर 10 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अश्विन ने आउट किया।
स्पिनर स्टीव ओकीफी ने 5 विकेट, स्टार्क ने दो तो वहीं नैथन लियोन और जॉश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया।
एक रन के अंतराल में टीम इंडिया ने 4 विकेट खो दिए, 100 रनों के स्कोर पर भारत के 9 विकेट गिरे चुके थे।
रिद्धिमान साहा जीरो पर आउट हुए। अगला विकेट अश्विन के रूप में गिरा। उन्होंने कुल एक रन बनाया था।
अजिंक्य राहणे पवेलियन लौटे। उन्होंने 13 रन स्कोर किए।
भारत की आधी टीम आउट। के. राहुल के बाद राहणे भी लौटे पैविलियन।
के. राहुल और पुजारा के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
लंच तक भारत ने 70 बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज के. राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे थे।
104 पारियों के बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
लंच तक भारत ने 70 बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज के. राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट पारी के15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क की गेंद पक पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों विकेट के पीछे लपके गए।
पुजारा और मुरली विजय के आउट हो जाने के बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पैविलियन लौट गए।
मैच के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया। इसका नतीजा रहा कि मेहमान टीम पहली पारी नें 260 रन ही बना सकी।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम कई रिकॉर्ड हैं। वार्नर के नाम 23 गेंदों में फिफ्टी बनाने का शानदार रिकॉर्ड है।
साहा ने विकेट के पीछे स्टीव ओ कीफ का हवा में उड़ते हुए कैच लिया था। साहा का कैच इतना शानदार था कि कप्तान विराट कोहली काफी देर तक उनको गले से लगाए रहे और शाबाशी देते रहे।
10.15: भारत का पहला विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा था। उन्होंने कुल 10 रन बनाए। इससे पहले छह ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉलर्स बदले। उस वक्त भारत का स्कोर 25 रन हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया का 10वां और आखिरी विकेट 260 पर गिरा। स्टार्क के रूप में गिरा वह विकेट अश्विन ने लिया था।
पहले दिन का स्कोर कार्ड
मैट रेनशॉ का विजय बो अश्विन 68
डेविड वार्नर बो उमेश 38
स्टीव स्मिथ का कोहली बो अश्विन 27
शॉन मार्श का कोहली बो जयंत 16
पीटर हैंडस्कांब पगबाधा बो जडेजा 22
मिशेल मार्श पगबाधा बो जडेजा 4
मैथ्यू वेड पगबाधा बो उमेश 8
मिशेल स्टार्क नाबाद 57
स्टीव ओकीफे का साहा बो उमेश 0
नाथन लियोन पगबाधा बो उमेश 0
जोश हेजलवुड नाबाद 1
