रहमत शाह (नाबाद 108) की शानदार शतकीय पारी और राशिद खान (4/29) की शानदार गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए अंतिम एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को सात विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने इस रोमांचक पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-2 से जीत हासिल कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 48.1 ओवरों में 229 रन बनाए। 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 48.4 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। आयरलैंड की पारी की शुरुआत अच्छी रही। एड जोएस (42) और पॉल स्टर्लिग (51) ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इसी स्कोर पर राशिद ने जोएस को आउट कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद कप्तान विलियम पोर्टफील्ड (34) ने स्टर्लिग का साथ दिया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। विलियम और स्टर्लिंग ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। गुलबदन नायब ने स्टर्लिग को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। विलियम के बाद कप्तान का साथ देने आए नील ओब्राएन (34) ने 40 रन जोड़कर टीम को 156 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर फरीद अहमद ने विलियम को आउट कर आयरलैंड टीम का तीसरा विकेट गिराया। टीम की गाड़ी को आगे खींच कर ले जा रहे ओब्राएन का विकेट 190 के कुल योग पर गिरा। यह टीम का छठा विकेट था। ओब्राएन के आउट होने से पहले एंडी बलब्रिने (7) और गैरी विल्सन (5) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
ओब्राएन के आउट होने के बाद टीम के बाकी चार बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए और 229 के कुल स्कोर पर टीम की पारी समाप्त हो गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। फरीद अहमद को तीन, दौलत जादरान को दो और नायब को एक सफलता हासिल हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत में डगमगाई थी। उसने मोहम्मद शहजाद (13) और नजीम तरकाई (5) के रूप में अपने पहले दो विकेट 25 के कुल योग पर खो दिए। लेकिन, इसके बाद रहमत और कप्तान असगर स्टानिकजाई (39) ने टीम के संभाला और तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम का स्कोर 98 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कप्तान असगर आउट होकर पवेलियन लौटे।
असगर के आउट होने के बाद रहमत का साथ देने आए समीउल्ला शेनवारी (62) ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। 44वें ओवर की चौथी गेंद पर असगर के छक्के ने टीम को पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में जीत दिलाई और साथ ही श्रृंखला को भी जीता। रहमत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। आयरलैंड के खिलाड़ी स्टर्लिग को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।