South Africa vs Afghanistan, SA vs Afg Live Cricket Score Streaming Online: इंग्लैंड और वेल्स में जारी विश्वकप 2019 का 21वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया है। द.अफ्रीका ने अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला डीएलएस मैथड के जरिए हुआ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम को 35वें ओवर की पहली गेंद पर 125 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 4 और क्रिस मॉरिस ने 3 विकेट झटके। 125 रन का का टारगेट डीएलएस मैथड की वजह से 127 रन हुआ। इसके बाद द. अफ्रीका की टीम ने 29वें ओवर की चौथी गेंद पर एक विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बना डाले और मैच अपने नाम कर लिया। हाशिम अमला ने नाबाद 83 गेंदों पर 41 रन और एंडिले ने 17 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। वहीं टीम की ओर से सबसे ज्यादा 72 गेंदों पर 68 रन क्विंटन डी कॉक ने  बनाए।

 

Live Blog

18:30 (IST)15 Jun 2019
बारिश ने रोका खेल

5.5 ओवर का ही खेल हो सका था कि टीम बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। एक बार फिर बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा है , इससे पहले 13 जून को भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।

18:13 (IST)15 Jun 2019
तीन ओवर का खेल खत्म

तीन ओवर का खेल खत्म हो गया है और अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 9 रन  हो गया है। ज़ज़ई के बल्ले से ही 9 रन आए हैं। नूर अली  को अभी खाता खोलना है।

18:04 (IST)15 Jun 2019
अफगानिस्तान की पारी शुरू

अफगानिस्तान की पारी शुरू हो गई है, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज  हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली ज़द्रान क्रीज पर हैं।पहला ओवर रबाडा ने किया और चार रन आए अफगानिस्तान के खाते में।

17:50 (IST)15 Jun 2019
पिच रिपोर्ट

विकेट की बात करें तो काफी ज्यादा घास है गेंदबाजी में काफी मदद मिलेगी, गेंदबाजों को गेंद के मूवमेंट में काफी मदद मिलेगी। बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

17:44 (IST)15 Jun 2019
ये है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली ज़द्रान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफ़गान, गुलबदीन नायब (c), मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (w), राशिद खान, आफ़ताब आलम, हामिद हसन।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (सी), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलवेवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेउरन हेंड्रिक

17:38 (IST)15 Jun 2019
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है,  अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है , अफगानिस्तान के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की चुनौती होगी।