Ind vs Aus 3rd ODI Highlights: भारत ने युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल के बाद ‘मैच फिनिशर’ महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिये नाबाद 121 रन की भागीदारी से शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की, इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। विराट कोहली की टीम ने इस तरह आस्ट्रेलिया में एक भी श्रृंखला नहीं गंवायी और यह श्रेय हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गई ।
इसमें मैन आफ द सीरीज धोनी रहे जिन्होंने दूसरे वनडे में भी अंत में छक्का लगाकर मैच में जीत दिलायी और अपने आलोचकों को चुप कराया। ‘मैन आफ द मैच’ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (42 रन पर छह विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रन पर आउट कर दिया। फिर ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाते हुए धोनी ने ऑस्ट्रेलिया की क्षेत्ररक्षण की चूक का फायदा उठाते हुए वनडे में 70वीं अर्धशतकीय पारी खेली और जाधव के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी से भारत ने यह लक्ष्य 49.2 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Ind vs Aus 3rd ODI Live Cricket Score Online: Live Scorecard Updates
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेले गए मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इसके साथ ही वनडे सीरीज को 2-1 से अपना नाम किया। धोनी और जाधव ने चौथे विकेट के लिए 116 गेंदों में नाबाद 121 रनों की साझेदारी पूरी की।
केदार जाधव ने 52 गेंदों में 50 रन बनाने में सफल रहे। जाधव ने स्टोइनिस की गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
स्टोइनिस के ओवर में चौका जड़कर धोनी ने मैच को भारत के पक्ष में ला दिया है। भारत को अब जीत के लिए महज 21 रनों की जरूरत है। टीम के पास 16 गेंदें और सात विकेट बचे हैं।
धोनी और जाधव के बीच 92 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है। धोनी ने 102 गेंदों में 70 तो वहीं जाधव 42 गेंदों में 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पीटर सिडल की गेंद पर धोनी के बल्ले से गेंद लगकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास गेंद गई। वहां पास खड़े फील्डर ने कैच आउट के लिए अपील की। गेंदबाज और कीपर ने इसे नजरअंदाज किया। वहीं बाद में रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद धोनी के बल्ले से लगकर कीपर के दस्ताने में गई है।
धोनी ने इस सीरीज के तीसरे मैच में लगातार अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने 74 गेंदों में अपना पचास पूरा किया। इस दौरा उन्होंने 3 चौके भी लगाए।
कोहली के आउट होने के बाद केदार जाधव और एमएस धोनी के बीच 24 गेंदों में 16 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज की कोशिश इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने की होगी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 62 गेदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली को रिचडर्सन ने ऐलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
भारतीय टीम यहां किसी भी तरह गलती नहीं करना चाहेगी। भारत इस मैच को अपने नाम कर शानदार अंदाज में सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस पूरे सीरीज के दौरान धोनी फॉर्म में नजर आए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने दूसरे वनडे मुकाबले में संकट के समय टीम को निकालने का काम किया था। एक बार फिर दोनों ही खिलाड़ियों की कोशिश बड़ी साझेदारी निभाने की होगी।
रोहित शर्मा के बाद उनके साथी शिखर धवन भी पवेलियन लौट गए हैं। धवन को स्टोइनिस ने 23 रनों पर पवेलियन भेजा। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
एडम जांपा अपना दूसरा ओवर लेकर आए। जांपा के ओवर में भारतीय बल्लेबाजो को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 15 ओवर के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन के बीच 35 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज की कोशिश इस साझेदारी को बड़ी बनाने की होगी।
231 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धीमी रही है। 9 ओवर के बाद एक विकेट खोकर टीम इंडिया ने 25 रन बना लिए हैं।
भारत को एक ठोस शुरुआत की दरकार थी लेकिन रोहित शर्मा आउट हो गए और सिर्फ 9 रन ही बना सके। ऐसे में विराट कोहली अब मैगान पर आए हैं।
231 रनों कारी है पीछे करने उतरी टीम इंडिया के लिए जरूरी है कि भारतीय सलामी जोड़ी मैदान में ज्यादा देर तक टिकी रहे। अब देखना होगा कि धवन और रोहित किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।