New Zealand vs South Africa: बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे दी। एक समय दक्षिण अफ्रीका के पाले मेंं जाता दिखा रहा मैच न्यूजीलैंड ने चार विकेट के अंतर से जीत लिया। मैच पहले हलकी बूंदाबांदी के चलते आउटफील्ड गीला हो गया था और टॉस में देर हुई। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन हाशिम अमला और दुंसे के अर्धशतक के चलते दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 242 रनों का लक्ष्य दिया था। इस ग्राउंड पर विश्वकप 2019 का यह पहला मैच था।
इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मनरो जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद गप्टिल और विलियमसन के बीच एक साझेदारी हुई लेकिन गप्टिल भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सके। हालांकि केन विलियमसन एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।