बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के आगे पस्त हो गई। इन दोनों गेंदबाजों ने ही बांग्लादेश के नौ विकेट चटकाए, जिससे 84.3 ओवर में बांग्लादेश 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन सौम्या सरकार और शाकिब अल हसन ने बनाए। सरकार ने 86 रन तो शाकिब ने 59 रन की पारी खेली। बता दें कि पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश हार गई थी। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी।