वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को अपना पहला वार्म अप मैच खेलेगी है। यह दो दिवसीय मैच होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम चार टेस्ट मैच और दो वार्म अप मैच खेलेगी। भारतीय टीम कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं। कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। एक कोच के तौर पर अनिल कुंबले के यह पहला दौरा है।