टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया नंबर वन पर काबिज है। इस पोजिशन पर आने में भारत की मेहनत और ऑस्ट्रलिया का पिछड़ना दोनों मुख्य वजह रहे है। वेस्टइंजीज में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत दो मैचों में जीत दर्ज कर चुका है। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की हाल में सीरीज हुई थी। तीन मैचों की उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। जिस कारण उसकी रैंकिंग गिर गई। भारत इस समय सबसे ऊपर है। भारत अब 112 प्वाइंट के साथ टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान एक अंक कम के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत को अगर नंबर वान की रैंकिंग बनाए रखनी है। तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
Live Updates:
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।.
