एक बार फिर भारतीए टीम इतिहास रचने के करीब है। आज भारत वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का अंतिम यानी पांचवां दिन का खेल खेला जाना है। पहली पारी में वेस्टइंडीज के 196 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 500 रन पर पारी घोषित की थी। इसके बाद दूसरी पारी में खेलने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे दिन के खेल में बारिश होने के बावजूद मोहम्मद शमी के लगातार दो ओवरों में दो विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन पर गिराकर मैच पर शिकंजा कस लिया है। चौथे दिन बारिश के चलते लंच के बाद मैच नहीं हो सका। शमी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहले सत्र में सिर्फ 15 . 5 ओवर में चार विकेट खो दिए और उस पर एक बार फिर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। इशांत शर्मा (19 रन पर एक विकेट) और अमित मिश्रा (चार रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। भारत से मेजबान टीम अब भी 256 रन पीछे है। अगर भारतीय टीम आज का मैच खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज की पूरी टीम आउट कर पाती है तो वो लगातार दूसरा मैच जीतने में सफल रहेगी।
Live Scorecard देखने के लिए क्लिक करें
live Updates:
45 ओवर के बाद 145 रन पर पांच विकेट
वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट गिरा
वेस्टइंडीज का स्कोर 25 ओवर के बाद 100 रन पर चार विकेट
