किंग्‍सटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में भारत को वेस्‍ट इंडीज पर 304 रनों की बढ़त हासिल है। फिलहाल बारिश की वजह से चाैथे दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे तीन चाय से पहले नौ विकेट पर 500 रन बनाने के बाद अपनी पहली पारी घोषित की। भारत को पहली पारी के आधार पर 304 रन की मजबूत बढ़त हासिल है। भारत की ओर अजिंक्य रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 121 रन देकर पांच विकेट चटकाए। चाय के बाद बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ और दोबारा शुरू नहीं हो सका। रहाणे ने 237 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के जड़े। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 196 रन ही बना सकी थी।

वेस्टइंडीज की ओर से आफ स्पिनर रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 121 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। शेनन गैब्रियल, कप्तान जेसन होल्डर और देवेंद्र बिशू ने क्रमश: 62, 72 और 107 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में सधी गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाज सुबह 26.4 ओवर में 67 रन ही जोड़ सके लेकिन दूसरे सत्र में भारत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 19.3 ओवर में 75 रन जुटाए। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 358 रन से की। रहाणे 42 जबकि साहा 17 रन से आगे खेलने उतरे।

वेस्टइंडीज के लिए नये दिन की गेंदबाजी की शुरुआत एक बार फिर तेज गेंदबाज गैब्रियल ने की। साहा पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर भाग्यशाली रहे जब उनके बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद दूसरी स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक तक नहीं पहुंची। रहाणे ने पदार्पण कर रहे मिगुएल कमिंस (बिना विकेट के 87 रन) पर दिन का पहला चौका जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में एक और चौके के साथ 93 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। साहा ने भी कमिंस की गेंद को थर्ड मैन पर खेलकर दिन का अपना पहला चौका मारा।