मोहम्मद शमी और उमेश यादव की घातक गेंदबाजी से भारत ने शनिवार (23 जुलाई) को यहां वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर कर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। वेस्टइंडीज मैच तीसरे दिन 243 रन पर सिमट गई जिससे भारत को पहली पारी के आधार पर 323 रनों की बढ़त हासिल हुई। फॉलोऑन खेलने के लिए उतरी मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 13 ओवर में एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं और वह अब भी भारत से 302 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
स्कोरबोर्ड देखने के लिए क्लिक करें
भारत पहली पारी : आठ विकेट पर 566 रन समाप्त घोषित
वेस्टइंडीज दूसरी पारी
क्रेग ब्रेथवेट पगबाधा बो ईशांत शर्मा 02
वेस्टइंडीज पहली पारी
क्रेग ब्रेथवेट का साहा बो यादव 74
राजेंद्र चंद्रिका का साहा बो शमी 16
देवेंद्र बिशू स्टं साहा बो मिश्रा 12
डेरेन ब्रावो का साहा बो शमी 11
मर्लोन सैमुअल्स का साहा बो शमी 01
जेरमाइन ब्लैकवुड का रहाणे बो शमी 00
रोस्टन चेज का कोहली बो यादव 23
शेन डोरिच खेल रहे हैं 06
जैसन होल्डर खेल रहे हैं 09
अतिरिक्त 05
कुल : 72 ओवरों, सात विकेट पर : 157
विकेट पतन : 1-30, 2-68, 3-90, 4-92, 5-92, 6-139, 7-144
गेंदबाजी
इशांत 17-6-34-0
उमेश 14-7-26-2
शमी 17-4-41-4
अश्विन 12-3-36-0
मिश्रा 12-4-18-1
