भारत ने तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पुणे में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 73, जो रूट ने 78 और आॅलराउंडर बेन स्टोक्स ने 62 रनों की पारी खेली। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड का ये वनडे मैचों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए तो जडेजा और उमेश यादव ने एक-एक विकेट झटके। इंग्लैंड से मिले 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत ने 13 रन के कुल स्कोर पर ओपनर शिखर धवन का विकेट गवां दिया। शिखर मात्र एक रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर मोइन अली को थर्डमैन पर कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद भारत के स्कोर में अभी मात्र 11 रन और जुड़े थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी 8 रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए। भारत ने 24 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स गवां दिए। उसके बाद कप्तान विराट कोहली का साथ देने के लिए युवराज सिंह मैदान पर आए। युवराज लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अच्छे लय में लग रहे थे तभी बेन स्टोक्स की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को लांग आॅन की तरफ फ्लिक करने के प्रयास में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठै और भारत को तीसरा झटका लगा। युवराज के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने क्रीज पर आते ही दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। हवाई शॉट लगाने के चक्कर में धोनी मिस हिट कर बैठे और मात्र 6 रन बनाकर जेक बॉल की गेंद पर डेविड विली को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए केदार जाधव ने शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए मात्र 76 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शानदार 120 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए केदार जाधव के साथ मिलकर भारत की जीत की नींव रखी। विराट ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 122 रन बनाए। विराट कोहली के वनडे करियर का यह 27वां शतक था। कोहली और केदार जाधव के बीच पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों ने भारत को 63 रन पर 4 विकेट के स्कोर से पांच विकेट पर 263 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। 263 रन के योग पर विराट कोहली बेन स्टोक्स की गेंद को मिस हिट कर बैठे और डेविड विली ने उनका कैच लपक लिया। इसके बाद केदार जाधव को बल्लेबाजी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव का भी सामना करना पड़ा। केदार जाधव भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाकर जेक बॉल की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच देकर आउट हुए। केदार जाधव के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने भारत के स्कोर को 318 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। छक्का मारने के चक्कर में रवींद्र जडेजा जेक बॉल की गेंद को मिस हिट कर बैठे और आदिल राशिद ने उनका आसान कैच लेने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आर अश्विन के साथ मिलकर भारत को तीन विकेट से शानदार जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या ने नबाद 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी। आर अश्विन 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे। केदार जाधव को उनके शानदार मैच के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड के लिए जेक बॉल ने तीन, बेन स्टोक्स और डेविड विली ने दो दो विकेट लिए। नीचे पढ़ें मैच का लाइव अपडेट:-
Live Updates
18:24 (IST) 15 Jan 2017
भारत का स्कोर आठवें ओवर की समाप्ती के बाद दो विकेट के नुकसान पर 42 रन
18:22 (IST) 15 Jan 2017
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद युवराज और विराट क्रीज पर।
18:16 (IST) 15 Jan 2017
चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने को क्रीज पर आए युवराज सिंह
18:14 (IST) 15 Jan 2017
आठ रन बनाकर डेविड विली की गेंद बोल्‍ड हुए राहुल
18:14 (IST) 15 Jan 2017
भारत को दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल बोल्‍ड
18:06 (IST) 15 Jan 2017
चार ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 13 रन एक विकेट के नुकसान पर
18:05 (IST) 15 Jan 2017
डेविड विली को मिला विकेट, मोईन अली ने लिया कैच
18:04 (IST) 15 Jan 2017
भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन एक रन बनाकर आउट।
17:59 (IST) 15 Jan 2017
तीन ओवर के बाद भारत का स्‍कोर बिना विकेट गंवाए 10 रन।
17:59 (IST) 15 Jan 2017
351 रन का पीछा करने उतरी भारत की सुस्‍त शुरुआत।
17:04 (IST) 15 Jan 2017
इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 350 रन, भारत को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य
17:01 (IST) 15 Jan 2017
डेविड विले ने एक हाथ से लगाया छक्का, इंग्लैंड का स्कोर 345/7
17:00 (IST) 15 Jan 2017
उमेश यादव ने मोइन अली को बोल्ड कर भारत को दिलायी 7वीं सफलता, 49वें ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड का स्कोर 338/7
16:55 (IST) 15 Jan 2017
48 वें ओवर की समाप्ती के बाद इंग्लैंड का स्कोर 330/6, मोइन अली 27 और क्रिस वोक्स एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
16:48 (IST) 15 Jan 2017
उमेश यादव ने 47वें ओवर में 20 रन दिए। इंग्लैंड का स्कोर 47वें ओवर की समाप्ती पर 317/5, बेन स्टोक्स 62 और मोइन अली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16:45 (IST) 15 Jan 2017
इंग्लैंड ने आखिरी 19 गेंदों में 51 रन बनाए हैं।
16:44 (IST) 15 Jan 2017
उमेश यादव ने 47वें ओवर की शुरूआत नो बॉल पर छक्का देकर की।
16:42 (IST) 15 Jan 2017
बेन स्टोक्स का अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 46वें ओवर में 297/5
16:38 (IST) 15 Jan 2017
https://twitter.com/BCCI/status/820587746339262465
16:36 (IST) 15 Jan 2017
बेन स्टोक्स की तेज-तर्रार पारी, इंग्लैंड बड़े स्कोर की तरफ
16:35 (IST) 15 Jan 2017
आर अश्विन इंग्लैंड की पारी का 45वां ओवर कर रहे हैं। बेन स्टोक्स और मोइल अली क्रीज पर
16:34 (IST) 15 Jan 2017
44वें ओवर की समाप्ती के बाद इंग्लैंड का स्कोर 271/5, बेन स्टोक्स 33 और मोइन अली 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
16:32 (IST) 15 Jan 2017
बेन स्टोक्स की तेज तर्रार पारी, इंग्लैंड अच्छे स्कोर की ओर
16:24 (IST) 15 Jan 2017
इंग्लैंड का 5वां विकेट आउट, जो रूट 78 रन बानाकर पैवेलियन लौटे, जसप्रीत बुमाराह ने झटका रूट का विकेट
16:17 (IST) 15 Jan 2017
केदार जाधव गेंदबाजी कर रहे हैं।
16:16 (IST) 15 Jan 2017
40वें ओवर की समाप्ती के बाद इंग्लैंड का स्कोर 235/4, जो रूट 76 रन बानाकर खेल रहे हैं, बेन स्टोक 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
16:07 (IST) 15 Jan 2017
हार्दिक पांड्या ने जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को दिया चौथा झटका
16:03 (IST) 15 Jan 2017
भारत की तरफ से अभी तक उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह और आर अश्विन ने गेंदबाजी की है।
16:01 (IST) 15 Jan 2017
36 ओवर की समाप्ती के बाद इंग्लैंड का स्कोर 211/3, जो रूट 66 और जोस बटलर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15:52 (IST) 15 Jan 2017
34 ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड का स्कोर 199/3, जो रूट 61 और जोस बटलर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।