भारत ने तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पुणे में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 73, जो रूट ने 78 और आॅलराउंडर बेन स्टोक्स ने 62 रनों की पारी खेली। भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड का ये वनडे मैचों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए तो जडेजा और उमेश यादव ने एक-एक विकेट झटके। इंग्लैंड से मिले 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत ने 13 रन के कुल स्कोर पर ओपनर शिखर धवन का विकेट गवां दिया। शिखर मात्र एक रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर मोइन अली को थर्डमैन पर कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए।
इसके बाद भारत के स्कोर में अभी मात्र 11 रन और जुड़े थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी 8 रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए। भारत ने 24 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स गवां दिए। उसके बाद कप्तान विराट कोहली का साथ देने के लिए युवराज सिंह मैदान पर आए। युवराज लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अच्छे लय में लग रहे थे तभी बेन स्टोक्स की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को लांग आॅन की तरफ फ्लिक करने के प्रयास में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठै और भारत को तीसरा झटका लगा। युवराज के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने क्रीज पर आते ही दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। हवाई शॉट लगाने के चक्कर में धोनी मिस हिट कर बैठे और मात्र 6 रन बनाकर जेक बॉल की गेंद पर डेविड विली को कैच दे बैठे।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए केदार जाधव ने शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए मात्र 76 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से शानदार 120 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए केदार जाधव के साथ मिलकर भारत की जीत की नींव रखी। विराट ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 122 रन बनाए। विराट कोहली के वनडे करियर का यह 27वां शतक था। कोहली और केदार जाधव के बीच पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों ने भारत को 63 रन पर 4 विकेट के स्कोर से पांच विकेट पर 263 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। 263 रन के योग पर विराट कोहली बेन स्टोक्स की गेंद को मिस हिट कर बैठे और डेविड विली ने उनका कैच लपक लिया।
इसके बाद केदार जाधव को बल्लेबाजी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव का भी सामना करना पड़ा। केदार जाधव भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाकर जेक बॉल की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच देकर आउट हुए। केदार जाधव के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने भारत के स्कोर को 318 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। छक्का मारने के चक्कर में रवींद्र जडेजा जेक बॉल की गेंद को मिस हिट कर बैठे और आदिल राशिद ने उनका आसान कैच लेने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आर अश्विन के साथ मिलकर भारत को तीन विकेट से शानदार जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या ने नबाद 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी। आर अश्विन 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे। केदार जाधव को उनके शानदार मैच के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड के लिए जेक बॉल ने तीन, बेन स्टोक्स और डेविड विली ने दो दो विकेट लिए।
नीचे पढ़ें मैच का लाइव अपडेट:-
Live Updates
विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का 27वां शतक लगाया, भारत का स्कोर 32वें ओवर की समाप्ती के बाद 229/4
विराट कोहली अपने 27वें वनडे शतक से 2 रन दूर
भारत को जीत के लिए 114 गेंदों तें 130 रनों की जरूरत।
31वें ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 221/4 , केदार जाधव मात्र 52 गेंदों में 85 रन और विराट कोहली 88 गेंदों में 98 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
29वें ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 198/4, जीत के लिए 126 गेंदों में 153 रनों की जरूरत
भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद 188/4, विराट कोहली 83 और केदार जाधव 67 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली का चौका, 82 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली और केदार जाधव के बीच पांचवें विकेट के लिए 89 गेंदों में 114 रन की साझेदारी हो चुकी है।
विराट कोहली ने जो रूट की गेंद पर शानदार छक्का लगाया, विराट कोहली 73 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
25वें ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 165/4, केदार जाधव 37 गेंद में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।
केदार जाधव ने 29 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया
21वें ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 140/4, विराट कोहली 57 और केदार जाधव 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
जाधव 21 गेंद में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
केदार जाधव और विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत का स्कोर 19वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 125 रन, विराट कोहली 54 और केदार जाधव 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 32 ओवर में 232 रन की जरूरत
15वें ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 94/4, विराट कोहली 42 और केदार जाधव 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
13वें ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 74/4, विराट कोहली और केदार जाधव की जोड़ी मैदान पर
11वें ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर 61/3, विराट कोहली 26 और एमएस धोनी 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
युवराज सिंह के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए हैं। विराट कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बेन स्टाक्स ने दिया भारत को तीसरा झटका, युवराज 15 रन बनाकर आउट
दसवें ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर 51/2, युवराज और कोहली की जोड़ी क्रीज पर
विराट कोहली ने लगाया छक्का, भारत का स्कोर 49 रन दो विकेट के नुकसान पर।
नौ ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर 43/2, विराट कोहली 19 और युवराज सिंह 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली 18 और युवराज सिंह 10 रन बनार क्रीज पर मौजूद हैं।
