इंग्लैंड के साथ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 127 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और कप्तान विराट कोहली मात्र 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने सुरेश रैना के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए भारत का स्कोर 65 रन तक पहुंचाया। केएल राहुल को बेन स्टोक्स ने 22 रन के व्यक्ति स्कोर पर क्लीन बोल्ड की भारत को दूसरा झटका दिया। हालांकि, बेन स्टोक्स की जिस गेंद पर राहुल आउट हुए वह रिप्ले में देखने से पता चला कि नो बॉल थी।
रैना इसके बाद 45 गेंदों पर 63 रनों की धुआंधार पारी खेलकर प्लंकेट की गेंद पर मॉर्गन को कैच थमा बैठे। इसके साथ भारत को तीसरा झटका लगा। एमएस धोनी 56 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से टी-20 में पहली फिफ्टी बनाई। धोनी और रैना के बीच 55 रन की साझेदारी हुई। युवराज सिंह 10 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा। युवी-ओनी के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। रिषभ पंत 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, बेन स्टोक्स और लियाम प्लेंकेट ने एक एक विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और 8 रन के स्कोर पर यजुवेंद्र चहल ने सैम बिलिंग्स को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। बिलिंग्स शून्य रन पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर रैना के हाथों कैच आउट हो गए। इंग्लैंड का दूसरा विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा जो सातवें ओवर में अमित मिश्रा का शिकार बने। उनका कैच धौनी ने लपका। रॉय ने 32 रन बनाए। इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। भारत के लिए खतरनाक रूप ले रही इस साझेदारी का अंत यजुवेंद्र चहल ने मोर्गन को रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर किया। मोर्गन ने 40 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड के विकेटों पतझड़ शुरू हो गया और यजुवेंद्र चहल ने अपनी अगली ही गेंद पर जो रूट को क्लीन बोल्ड कर पैवेलियन भेज दिया। रूट ने 42 रन बनाए।
इसके बाद इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों में से 4 अपना खाता भी नहीं खोल सके। जोस बटलर को शून्य के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर चहल के शिकार बने। बाउंड्री लाइन पर सुरेश रैना ने उनका खूबसूरत कैच लपका। मोइन अली को चहल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 2 रन बनाए। लियाम प्लेंकेट, क्रिस जॉर्डन और टाइमल मिल्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। आदिल रशीद शून्य रन पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके आलावा जसप्रीत बुमराह ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर तीन और अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटका। यजुवेंद्र चहल को मैन आॅफ द मैच चुना गया। सीरीज में 8 विकेट लेने वाले चहल मैन आॅफ द सीरीज भी बने।
टीमें टीमें इस प्रकार हैं:
भारतः विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंडः इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जोइ रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, टाइमल मिल्स और आदिल रशीद।
IND vs ENG, Final T20 मुकाबले का Live Cricket Score Update नीचे पढ़ें:-
Live Updates
चहल ने लगाया विकेटों का ‘सिक्सर’, टीम इंडिया ने अंग्रेजों को रन से हराया
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिया और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
यजुवेंद्र चहल के पंजे में फंसे अंग्रेज, इंग्लैंड ने गवाएं आठ विकेट
इंग्लैंड के सात विकेट गिरे, जीत के लिए 26 गेंद में 76 रन की दरकार
इंग्लैंड के छठे विकेट का पतन, मोइन अली आउट
इंग्लैंड को जीत के लिए 5 ओवर में 80 रन की जरूरत है।
इंग्लैंड के पांचवें विकेट का पतन, जोस बटलर शून्य रन पर आउट
चहल ने रूट और मोर्गन को किया चलता, मैच में भारत की स्थिति मजबूत
यजुवेंद्र चहल ने मोर्गन को आउट कर इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका
अमित मिश्रा इंग्लैंड की पारी का 13वां और अपने कोटे का अंतिम ओवर कर रहे हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए 48 गेंद में 89 रन की जरूरत है और उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं
इयोन मोर्गन ने सुरेश रैना के एक ओवर में तीन छक्के जड़ दिए हैं।
अमित मिश्रा इंग्लैंड की पारी का 11वां ओवर कर रहे हैं
दस ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 86/2, जो रूट 36 और इयोन मोर्गन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड को 66 बॉल में जीत के लिए 126 रन बनाने हैं, उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं।
जेसन रॉय के आउट होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन क्रीज पर हैं।
अमित मिश्रा ने जेसन रॉय को आउट कर भारत को दिलायी दूसरी सफलता, इंग्लैंड का स्कोर 55/2
पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 45/1, जेसन रॉय 27 और जो रूट 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की पारी का पांचवा ओवर कर रहे हैं, उनकी पहली ही गेंद पर जेसन रॉय ने चौका जड़ा है
चार ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 34/1, जो रूट और जेसन रॉय क्रीज पर मौजूद
दो ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12/1, जो रूट और जेसन रॉय खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के पहले विकेट का पतन, सैम बिलिंग्स बिना खाला खोले आउट
भारत की तरफ से यजुवेंद्र चहल दूसरा ओवर कर रहे हैं। उनकी पहली ही गेंद पर जेसन रॉय ने रिवर्स स्वीप जड़ शानदार छक्का मारा है।
पहले ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 1/0
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा है।
19वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 186/4
भारत के चौथे विकेट का पतन, युवराज सिंह आउट
16वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 142/3, एमएस धोनी 38 और युवराज सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर
पंद्रहवें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 136/3, सुरेश रैना 5 छक्कों और 2 चौको की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए।
