भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप के समय बेन स्टोक्स और जॉनी बैरस्टो दोनों 12-12 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने कप्तान एलेस्टर कुक को 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट हसीब हमीद के रूप में गिरा। उन्हें 13 रन के स्कोर पर जयंत यादव के थ्रो पर रिद्धिमान साहा ने रन आउट किया।
आर. अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने बेन डकेट को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विन यहीं नहीं रुके उन्होंने जो रूट (53) को अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव ने मोइन अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपने टेसट करियर का पहला विकेट लिया। इससे पहले भारत की पहली पारी 455 रन पर समाप्त हुई। मोहम्मद शमी (7) रन बनाकर नॉटआउट रहे। आर अश्विन (58) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव (35) के स्कोर पर आउट हुए।
खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा बेन स्टोक्स को एक और आदिल राशिद को दो विकेट मिले। दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने बेहतरीन 167 रनों की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए। कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बिखर गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिर निराश किया और सिर्फ तीन रन ही बना सके।
पहले दिन के स्कोर 317 रन पर चार विकेट से आगे खेलते हुए भारत ने दूसरे दिन पहले सेशन में कप्तान विराट कोहली का विकेट जल्दी गवां दिया। कोहली को मोइन अली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ऋद्धिमान साहा और रविन्द्र जडेजा को भी मोइन अली ने सस्ते में निपटा दिया। साहा 3 रन और जडेजा शून्य रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविचन्द्रन अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव के साथ नौवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 427 रन तक पहुंचाया। अश्विन ने आउट होने से पहले 58 रनों की उपयोगी पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक लगाया।
जयंत यादव आउट होने वाले 9वें बल्लेबाज रहे उन्हें आदिल रशीद ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच आउट कराया। जयंत ने आउट होने से पहले 35 रनों का अहम योगदान दिया और टीम के स्कोर को 450 के उपर पहुंचाने में सहयोग किया। उमेश यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे उन्होंने 13 रन बनाए। उमेश यादव को भी आदिल रशीद ने मोइन अली के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड के लिए मोइन अली और जेम्स एंडरसन ने तीन तीन विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक एक विकेट मिला। आदिल रशीद ने दो विकेट झटके।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें…
Live Updates
दूसरे दिन स्टंप के समय इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 103/5, बेन स्टोक्स 12 और जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। इंग्लैंड को भारत के स्कोर की बराबरी के लिए 352 रनों की जरूरत।
https://twitter.com/BCCI/status/799568305279287296
इंग्लैंड का स्कोर 98/5, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद। इंग्लैंड को भारत के स्केर की बराबरी करने के लिए 357 रन और बनाने हैं।
इंग्लैंड का स्कोर 93/5, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद। दूसरे दिन 4 ओवर का खेल और होना है।
https://twitter.com/BCCI/status/799561370580774912
आज के खेल में सात ओवर बाकी। इंग्लैंड का स्कोर 87/5, जॉनी बेयरस्टो 5 और बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
https://twitter.com/BCCI/status/799554312712126464
इंग्लैंड का स्कोर 38 ओवर के बाद पांच विकेट पर 85 रन।
पिछले 10 ओवर में इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट।
डेब्यू करने वाले जयंत यादव को मिली सफलता।
इंग्लैंड का पांचवा विकेट गिरा। मोईन अली एक रन बनाकर आउट।
बेन स्टोक्स और मोईन अली क्रीज पर मौजूद।
जोए रूट ने 53 रन बनाए। अश्विन को मिली दूसरी कामयाबी।
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, जोए रूट आउट।
जोए रूट नेे पूरा किया अर्धशतक
बेन डकेट 5 रन बना पाए।
भारत को तीसरी कामयाबी मिली। आर अश्विन ने बेन डकेट को बोल्ड किया।
इंग्लैंड का स्कोर 72/2, जोरूट 47 और बेन डकेट 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
https://twitter.com/BCCI/status/799545336905789440
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 50 रन पूरे किए। इंग्लैंड का स्कोर
https://twitter.com/BCCI/status/799540043102687232
टी ब्रेक के बाद भारत का स्कोर 36/1, जो रूट 24 और हसीब हमीद 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
टी ब्रेक के बाद खेल शुरू। रविन्द्र जडेजा ने टी सेशन के बाद पहला ओवर किया।
टी ब्रेक के समय इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 34/1, जो रूट और हसीब हमीद क्रीज पर
https://twitter.com/BCCI/status/799534429471444992
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान एलिस्टर कुक का विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। जो रूट 18 और हसीब हमीद 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/799527672317669376
इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 11/1, जो रूट और हसीब हमीद क्रीज पर मौजूद। भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान उमेश यादव और मोहम्मद शमी हाथों में।
https://twitter.com/BCCI/status/799519113584476160
मोहम्मद शमी ने कप्तान एलिस्टर कुक को बोल्ड कर इंग्लैंड को दिया पहला झटका
https://twitter.com/BCCI/status/799519113584476160
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू, कप्तान एलिस्टर कुक और हसीब हमीद क्रीज पर मौजूद। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने किया पहला ओवर।
वाइजेग टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में बनाए 455 रन। उमेश यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज । मोहम्मद शमी 7 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
https://twitter.com/BCCI/status/799514404966531072
भारत का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 433 रन। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव 31 रन बनाकर क्रीज पर। आर अश्विन 58 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट।
https://twitter.com/BCCI/status/799508023735631872
भारत का आठवां विकेट गिरा, आर अश्विन 58 रन की पारी खेल हुए आउट