भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप के समय बेन स्टोक्स और जॉनी बैरस्टो दोनों 12-12 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने कप्तान एलेस्टर कुक को 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट हसीब हमीद के रूप में गिरा। उन्हें 13 रन के स्कोर पर जयंत यादव के थ्रो पर रिद्धिमान साहा ने रन आउट किया।
आर. अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने बेन डकेट को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विन यहीं नहीं रुके उन्होंने जो रूट (53) को अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव ने मोइन अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपने टेसट करियर का पहला विकेट लिया। इससे पहले भारत की पहली पारी 455 रन पर समाप्त हुई। मोहम्मद शमी (7) रन बनाकर नॉटआउट रहे। आर अश्विन (58) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव (35) के स्कोर पर आउट हुए।
खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा बेन स्टोक्स को एक और आदिल राशिद को दो विकेट मिले। दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने बेहतरीन 167 रनों की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए। कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बिखर गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिर निराश किया और सिर्फ तीन रन ही बना सके।
पहले दिन के स्कोर 317 रन पर चार विकेट से आगे खेलते हुए भारत ने दूसरे दिन पहले सेशन में कप्तान विराट कोहली का विकेट जल्दी गवां दिया। कोहली को मोइन अली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ऋद्धिमान साहा और रविन्द्र जडेजा को भी मोइन अली ने सस्ते में निपटा दिया। साहा 3 रन और जडेजा शून्य रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविचन्द्रन अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव के साथ नौवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 427 रन तक पहुंचाया। अश्विन ने आउट होने से पहले 58 रनों की उपयोगी पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक लगाया।
जयंत यादव आउट होने वाले 9वें बल्लेबाज रहे उन्हें आदिल रशीद ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच आउट कराया। जयंत ने आउट होने से पहले 35 रनों का अहम योगदान दिया और टीम के स्कोर को 450 के उपर पहुंचाने में सहयोग किया। उमेश यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे उन्होंने 13 रन बनाए। उमेश यादव को भी आदिल रशीद ने मोइन अली के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड के लिए मोइन अली और जेम्स एंडरसन ने तीन तीन विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक एक विकेट मिला। आदिल रशीद ने दो विकेट झटके।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें…