भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला जो उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और भारत को 7 विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टी20 मैच खेलने उतरी टीम इंडिया की सीरीज में हार के साथ शुरुआत हुई। इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 36 रन बनाए और सुरेश रैना ने 34 रन की पारी खेली। इन दोनों के आलावा मैच में ओपनिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के आलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत ने 55 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया। विराट कोहली 29 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मोइन अली की गेंद पर इयोन मोर्गन को कैच देकर आउट हुए। केएल राहुल 8 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आदिल राशिद को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे।
इसके बाद युवराज सिंह भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 12 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर लियाम प्लेंकेट को कैच देकर पैवेलियन लौट गए। सुरेश रैना को 34 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। रैना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेण्य भी तीन रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। भारत ने 95 रन के स्कोर पर 5 विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर दो भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। बेन स्टोक्स, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद और टाइमल मिल्स को एक एक विकेट मिला।
जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को पहला झटका स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिया। उन्होंने ओपनर जेसन रॉय को 19 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चहल ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन को आउट किया था और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम बिलिंग्स को 22 रन पर बोल्ड कर दिया। कप्तान मोर्गन ने 38 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। हालांकि उन्हें 51 रन पर परवेज ने अपना शिकार बनाया और रैना के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा और इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। जो रूट 46 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। भारत के लिए यजुवेंद्र चहल ने दो और परवेज रसूल ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन आॅफ द मैच से नवाजा गया।
दोनों टीमें इस प्रकार थीं…
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, क्रिस जोर्डन, टाइमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जैसन राय, बेन स्टोक्स।
IND vs ENG T20 मैच का Live Cricket Score Update नीचे पढ़ें :-
Live Updates
17 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 132-3, जीत के लिए 18 गेंद में 16 रन की दरकार
16 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 129/3
इंग्लैंड को जीत के लिए 26 गेंद में 20 रन की जरूरत है।
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, इयोन मोर्गन अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट
दस ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 76/2, जो रूट और इयोन मोर्गन मैदान पर
सात ओवर समाप्त, इंग्लैंड का स्कोर 57/2, जो रूट और इयोन मोर्गन की जोड़ी मैदान पर
पांच ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46-2, जो रूट और इयोन मोर्गन की जोड़ी क्रीज पर
यजुवेंद्र चहल ने इंग्लैंड को एक ही ओवर में दिए दो झटके। सैम बिलिंग्स और जेसन रॉय आउट
युजंवेंद्र चहल ने भारत को दिलायी पहली सफलता, जेसन रॉय आउट
जेसन रॉय ने यजुवेंद्र चहल की गेंद पर जड़ा गगनचुंबी छक्का
इंग्लैंड ने तीन ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने अब तक 89 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 44 में जीत और 41 में हार का सामना किया है।
इंग्लैंड की पारी शुरू, जेसन रॉय-सैम बिलिंग्स की जोड़ी क्रीज पर, आशीष नेहरा गेंदबाजी कर रहे हैं।
भारत के सातवें विकेट का पतन, परवेज रसूल रन आउट होकर पैवेलियन लौटे
19वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 135/6
18वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 128/6, एमएस धोनी 19 और परवेज रसूल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
भारत का स्कोर 118/6, पांड्या के आउट होने के बाद परवेज रसूल क्रीज पर धोनी का साथ देने के लिए आए हैं।
हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा भारत का छठा विकेट
16वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 117/5, धोनी 12 और पांड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंद्रवें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 106/5, धोनी और पांड्या की जोड़ी क्रीज पर मौजूद
भारत के चौथे विकेट का पतन, सुरेश रैना 34 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
युवराज सिंह के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी क्रीज पर मौजूद
भारत ने तीसरा विकेट गवांया, युवराज सिंह आउट
युवराज सिंह ने आदिल राशिद की गेंद पर शानदार चौका जड़ भारत का स्कोर 75/2 पहुंचा दिया।
भारत को लगा दूसरा झटका, कप्तान विराट कोहली आउट
विराट कोहली 29 और सुरेश रैना 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
