विराट कोहली का यह बयान बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मुशफिकर रहीम के एक बयान के बाद आया था। दरअसल बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस वजह से उसकी आलोचना होती रहती है। इसपर मुशफिकर रहीम ने आलोचना को गलत बताते हुए कहा था, ‘मैं 11 वर्षों से खेल रहा हूं और मैंने एक साल में (अगले साल के संदर्भ में) कभी इतनी अधिक क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली। हमें लगभग दो वर्ष बाद बांग्लादेश से बाहर टेस्ट खेलने का मौका मिला। यह स्वीकार्य नहीं है। यदि आप हमें मौका नहीं दोगे और यही कहते रहोगे कि हमारी टीम अच्छी नहीं है तो फिर यह उचित नहीं है।’
बांग्लादेश के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा था कि अगर बांग्लादेश को ज्यादा टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा तो वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ी टीम बन सकती है।
पिछली बार भारत और बांग्लादेश ने फतुल्लाह में टेस्ट खेला था जब बारिश ने बांग्लादेश को हार से बचा लिया था । इस बार टीम में मुस्तफिजुर रहमान जैसा तूफानी गेंदबाज भी नहीं है जो इस मैदान से बखूबी वाकिफ है।
