रांची में बुधवार (26 अक्टूबर) को पांच एकदिवसीय मैचों की सिरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रनों से हराकर सिरीज़ में 2-2 की बराबरी कर ली है। न्यूजीलैंड के 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम 48.4 ओवर में 241 रन ही बना सकी। भारत की ओर से धवल कुलकर्णी 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया की तरफ़ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 57 रनों (70 गेंद में) की पारी खेली। जबकि विराट कोहली और अक्षर पटेल ने क्रमशः 45 औख 38 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे। उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जबकि बोल्ट, नीशाम ने दो-दो और सांतनर, सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड को पहली कामयाबी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिलाई। साउदी की गेंद को रोहित शर्मा (19 गेंद में 11 रन) विकेटकीपर बॉटलिंग के हाथों में खेल बैठे। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली (51 गेंद में 45 रन) ने टीम के लिए तेजी से रन बटोरना शुरू किया। लेकिन 20वें की 5वीं गेंद पर उनका संतुलन खोया औऱ स्पिन गेंदबाद सोढ़ी की गेंद को कट करने के चक्कर में विकेटकीपर बॉटलिंग के हाथों में दे बैठे। रहाणे (57 गेंद में 70 रन) जो कि लंबे समय से क्रीज पर टिके थे वे भी 128 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। भारत का चौथा विकेट महेंद्र सिंह धोनी (31 गेंद में 11 रन) के रूप में गिरा, जब वे नीशाम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
India vs New Zealand: मैच का लाइव स्कोर कार्ड देखने के लिए क्लिक करें
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। जबकि कप्तान विलियमसन, टॉम लैथम और रॉस टेलर ने क्रमशः 41, 39 और 36 रनों का योगदान दिया। इससे पहले बुधवार को टॉस जीतकर कीवी कप्तान केन विलियमसन ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी हुई थी। भारत ने तीनों मैच जीतकर किवियों का क्लीन स्वीप कर दिया था। वनडे में भी भारत मजबूत नजर आ रहा है। चौथा वनडे रांची में हो रहा है। यह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड है। हो सकता है यह धोनी का घरेलू मैदान पर आखिरी मैच हो। ऐसे में वहां से स्थानीय लोग चाहते हैं कि वह दिवाली से पहले यहां अपने बल्ले से धूमधड़ाका मचायें। धोनी इस वक्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीसरे वनडे में उन्होंने 91 गेंद में 80 रन बनाये थे। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिये हैं। वह 50 या अधिक की औसत से यह रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे, रांची, लाइव अपडेट्स:
Live Updates
4.1 ओवर में भारत 19 रन, एक विकेट के नुकसान पर
भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 11 रन (19 गेंद पर) पर आउट
अजिंक्य रहाणे 6 रन और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर क्रीज पर
तीन ओवर की समाप्ति पर भारत 10 रन, बिना किसी नुकसान के
अजिंक्य रहाणे 5 रन और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर
पहले ओवर की समाप्ति पर भारत 6 रन, बिना किसी नुकसान के
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज टिम साउदी कर रहे है पहला ओवर
भारत की ओर से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे
भारत को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य, न्यूजीलैंड 260/7
न्यूजीलैंड ने 7वां विकेट गिरा, 48 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन
47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 238 रन
45.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन
न्यूजीलैंड ने छठा विकेट गंवाया, रॉस टेलर 35 पर रनआउट
न्यूजीलैंड 44.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन
गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया
बीजे वॉटलिंग 14 के निजी स्कोर पर आउट
न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा
स्पिन गेंदबाज केदार जाधव ने दिलाई कामयाबी
न्यूजीलैंड को चौथा झटका, जेम्स नीशम 6 रन पर आउट
न्यूजीलैंड 35.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, केन विलियमसन 41 पर आउट
न्यूजीलैंड 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 184 रन, रोज़ टेलर 18 और केन विलियमसन 41 रन
न्यूजीलैंड 25.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन
मार्टिन गुप्टिल 72 के स्कोर पर आउट, हार्दिक पंड्या ने दिलाई दूसरी सफलता
न्यूजीलैंड 22 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन, मार्टिन गुप्टिल 62 और केन विलियमसन 14 रन
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का 50
न्यूजीलैंड 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन
अक्षर पटेल ने दिलाई भारत को पहली कामयाबी
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, टॉम लेथम 39 रन के स्कोर पर लौटे पवेलियन
न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत – 9.2 ओवर में 76 रन, बिना किसी नुकसान के, 8.14 रन रेट
