स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की। अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में छह बल्लेबाजों को आउट किया। अश्चिन ने इस टेस्ट में कुल 10 विकेट झटके। चौथे दिन के आखिरी सेशन मे रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद रॉस टेलर के रन आउट होने से न्यूजीलैंड की हालत और खस्ता हो गई। पांचवें दिन ड्रिंक्स के तुरंत बाद, जडेजा ने रोंची को आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई। भारत जीत से अब दो विकेट दूर है। मैच जीतने पर भारत तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो जाएगा। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 434 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये अश्विन का सामना करना मुश्किल रहा जिन्होंने अब तक 68 रन देकर तीन विकेट लिये हैं।
अपना 37वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए। वह ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 मैच) के बाद सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने। अश्विन ने इस मुकाम तक पहुंचने में केवल 37 टेस्ट लिए, उनसे पहले हरभजन सिंह ने सबसे कम 46 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे। अश्विन की यह उपलब्धि डेनिस लिली, वकार युनुस और डेल स्टेन से भी बेहतर हैं जिन्होंने क्रमश 38, 38 और 39वें टेस्ट में यह कारनामा किया। अश्चिन पूरी दुनिया में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्लेयर ग्रिमेट ने सिर्फ 36 टेस्ट में ही 200 विकेट हासिल किए थे।
India (Ind) vs New Zealand (NZ), 1st Test Day 5 Live Updates:
Live Updates
कानपुर टैस्ट में भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा। अश्विन ने कुल 10 विकेट हासिल किए, जबकि रविंद्र जडेजा के नाम 6 विकेट रहे।
500वें टैस्ट मैच में यह भारत की 130वीं जीत है।
आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में भारत फिर बना सरताज, पाकिस्तान को दूसरे स्थान पर धकेला
रविचंद्रन अश्विन ने 6, रविंद्र जडेजा ने 1 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए।
भारतीय पारी 318 और 377/5 घोषित, न्यूज़ीलैंड 262 और 236 (87.3 ओवर में)
भारत की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत, 197 रनों से दी शिकस्त
न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा। अश्विन ने एमजे सैंटनर को आउट किया।
खेल दोबारा शुरू हो गया है। 74 अोवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर है 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन।
लंच तक न्यूजीलैंड के 7 विकेट गिर चुके हैं। कीवियों को जीत के लिए अभी 229 रन और चाहिए। उनके सिर्फ तीन विकेट शेष और दो सत्र का खेल बचा हुआ है।
न्यूजीलैंड के आफ स्पिनर मार्क क्रेग मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे और उनके स्थान पर जीतन पटेल को टीम में शामिल किया गया है जो तीन साल बाद कीवी टीम में वापसी करेंगे।
न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा, क्रेग 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने।
न्यूलीजैंड के एल रोंची का कैच अश्विन ने पकड़ा। 80 रन के व्यक्तिगत स्काेर पर उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया।
https://twitter.com/BCCI/status/780269929538920449