भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया दूसरा वनडे में भारत को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम के 243 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 236 रन ही बना सकी। टीम का आठवां विकेट गिरा तो भारत को 58 रनों की दरकार थी। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने कमाल दिखाया और आखिरी ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वह 32 गेंद में 36 रनों के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमरा आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए और भारत 6 रन से हार गया। इससे पहले, कीवी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, मगर वह सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 118 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। आखिर में न्यूजीलैंड 50 ओवर में 242 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। भारत की गेंदबाजी ने पुछल्ले बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। मैच के आखिरी दस ओवरों के खेल में कीवी बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर विकेट लुटाए। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में अपना सौ फीसदी देकर किसी भी तरह भारत दौरे पर जीत का खाता खोलना चाहेगी। अभी तक न्यूजीलैंड के लिए यह दौरा दुस्वप्न की तरह ही रहा है और कीवी टीम को जीत नसीब नहीं हुई है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ब्लैककैप्स को वनडे मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे और भारत के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं खड़ा कर सके।
लाइव क्रिकेट स्कोरबोर्ड के लिए क्लिक करें
रॉस टेलर ने दी गाली तो हंस पड़े विराट कोहली, देखें वीडियो:
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत दौरे की शुरूआत मुंबई के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में ही अभ्यास मैच खेलकर किया था। तब से लेकर एक महीने गुजर गए हैं और कीवी टीम ने उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से को कवर किया है। दिल्ली, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, और धर्मशाला हर जगह पर केन विलियमसन एंड कंपनी को निराशा ही हाथ लगी है और उनकी टीम संघर्ष भी नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के तीनों ही मैचों में मेहमान टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम को कानुपर टेस्ट मैच में 197 रनों से, कोलकाता टेस्ट मैच में 178 रनों से और इंदौर टेस्ट मैच में 321 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
यहां देखें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड कोटला वनडे का लाइव क्रिकेट स्कोर
Live Updates
साउदी ने बुमरा को क्लीन बोल्ड किया। भारत 6 रन से मैच हार गया है।
साउदी की दूसरी गेंद, एक रन।
पहली गेंद पर उमेश यादव ने दो रन लिए। 8 रन चाहिए।
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए।
स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया है। हार्दिक पांड्या गेंद को उठाकर खेलना चाहते थे, गेंद की ऊंचाई भांप नहीं पाए और मिड-आॅन पर सैंटनर को कैच थमा बैठे।
भारत को 9 गेंद में 11 रन चाहिए।
पांड्या का बल्ला आग उगल रहा है। ट्रेंट बोल्ड के आखिरी ओवर में मिड-ऑन पर उठाकर शानदार चौका जड़ा।
ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली काफी उत्साहित हैं। पांड्या के हर शॉट पर वह कुर्सी से उछल पड़ते हैं।
मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पांड्या के बल्ले से रन निकल रहे हैं, स्टेडियम में इंडिया-इंडिया का शोर है।
भारत को 24 गेंद में 30 रन चाहिए।
पांड्या कमाल की पारी खेल रहे हैं। दबाव में भी उन्होंने संतुलन नहीं खोया है। 20 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पांड्या का संघर्ष जारी है। उन्होंने कुछ अच्छे शाॅट्स खेले हैं। टीम को 33 गेंद में 45 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया को जीत के लिए 48 गेंदों में 58 रनों की दरकार है। क्रीज पर उमेश यादव और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। भारत के पास सिर्फ दो विकेट शेष हैं।
अमित मिश्रा आउट, भारत का आठवां विकेट गिरा।
क्रीज पर अब हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा मौजूद हैं।
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा, अक्षर पटेल आउट हुए
धोनी को साउदी ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेजा।
धोनी आउट, टीम इंडिया मुश्किल में
भारत को 64 गेंद में 71 रन चाहिए। कप्तान धोनी 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अक्षर पटेल उपयोगी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने 21 गेंदों में 17 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम को जीत के लिए 90 गेंदों में 94 रन चाहिए।
टीम इंडिया को पांचवां झटका, जाधव आउट
30 अोवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन।
शार्ट गेंद थी, धोनी ने पुल किया और आसानी से चार रन बटोरे। टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन।
धोनी और जाधव के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई। सैंटनर की आखिरी गेंद पर जाधव ने चौका जड़कर साझेदारी मुकम्मल की।
जाधव पूरे मूड में हैं। सैंटनर को उन्होंने दूसरी बार आगे बढ़कर मिड-ऑफ पर शानदार छक्का जड़ा।
भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं। टीम का स्कोर 26.1 ओवर में 109 रन है।
धोनी ने सैंटनर की चौथी गेंद को सीमारेखा के बार पहुंचाया। चौका।
जाधव बेहतरीन फॉर्म में लग रहे हैं। उन्होंने अभी-अभी सैंटनर को 79 मीटर का छक्का मारा।