भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया दूसरा वनडे में भारत को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम के 243 रनों का लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 236 रन ही बना सकी। टीम का आठवां विकेट गिरा तो भारत को 58 रनों की दरकार थी। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने कमाल दिखाया और आखिरी ओवर्स में शानदार बल्‍लेबाजी की। हालांकि वह 32 गेंद में 36 रनों के स्‍कोर पर आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमरा आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए और भारत 6 रन से हार गया। इससे पहले, कीवी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, मगर वह सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा करने में कामयाब रही। केन विलियमसन ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए 118 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कीवी टीम का कोई भी बल्‍लेबाज टिककर नहीं खेल सका। आखिर में न्‍यूजीलैंड 50 ओवर में 242 रनों का सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। भारत की गेंदबाजी ने पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों को खासा परेशान किया। मैच के आखिरी दस ओवरों के खेल में कीवी बल्‍लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर विकेट लुटाए। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में अपना सौ फीसदी देकर किसी भी तरह भारत दौरे पर जीत का खाता खोलना चाहेगी। अभी तक न्यूजीलैंड के लिए यह दौरा दुस्वप्न की तरह ही रहा है और कीवी टीम को जीत नसीब नहीं हुई है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ब्लैककैप्स को वनडे मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे और भारत के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं खड़ा कर सके। लाइव क्रिकेट स्कोरबोर्ड के लिए क्लिक करें रॉस टेलर ने दी गाली तो हंस पड़े विराट कोहली, देखें वीडियो:  [jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V] न्यूजीलैंड की टीम ने भारत दौरे की शुरूआत मुंबई के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में ही अभ्यास मैच खेलकर किया था। तब से लेकर एक महीने गुजर गए हैं और कीवी टीम ने उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से को कवर किया है। दिल्ली, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, और धर्मशाला हर जगह पर केन विलियमसन एंड कंपनी को निराशा ही हाथ लगी है और उनकी टीम संघर्ष भी नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के तीनों ही मैचों में मेहमान टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम को कानुपर टेस्ट मैच में 197 रनों से, कोलकाता टेस्ट मैच में 178 रनों से और इंदौर टेस्ट मैच में 321 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यहां देखें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड कोटला वनडे का लाइव क्रिकेट स्कोर
Live Updates
14:55 (IST) 20 Oct 2016
कप्तान धोनी ने अक्षर पटेल की गेंद पर विलियमसन का विकेट के पीछे कैच छोड़ा। 20 ओवर की समाप्ती पर कीवी टीम का स्कोर 115 रन पर एक विकेट। टॉम लेथम 46 रन और केन विलियमसन 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। https://twitter.com/BCCI/status/789034008487292928
14:50 (IST) 20 Oct 2016
कप्तान विलियमसन के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड की पारी के सौ रन पूरे। टॉम लेथम भी अर्धशतक के करीब। न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर में एक विकैट के नुकसान पर 103 रन।
14:42 (IST) 20 Oct 2016
कप्तान विलियमसन का पचासा। न्यूजीलैंड का स्कोर 16 ओवर की समाप्ती पर एक विकेट खोकर 90 रन। विलियमसन 56 और लेथम 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। https://twitter.com/BCCI/status/789029761041432576
14:30 (IST) 20 Oct 2016
विलियमसन ने अक्षर पटेल की गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा है। वह अपने अर्धशतक से 4 रन दूर हैं। https://twitter.com/BCCI/status/789027847830634496
14:27 (IST) 20 Oct 2016
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाले हुए। बुमराह ने दो ओवर में 6 रन दिया है। अक्षर पटेल ने 1 ओवर में तीन रन दिया है। https://twitter.com/BCCI/status/789027461774401536
14:19 (IST) 20 Oct 2016
न्यूजीलैंड ने दस ओवर की समाप्ती पर एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन 28 औल टॉम लेथम 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। https://twitter.com/BCCI/status/789024928179838976
13:58 (IST) 20 Oct 2016
भारत की ओर से उमेश यादव ने गेंदबाजी की शुरूआत की। दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या नई गेंद से उनका साथ दे रहे हैं। यादव ने 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया है। उन्होंने गुप्टिल को पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया।
13:56 (IST) 20 Oct 2016
पांच ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन। मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद कप्तान विलियमसन ओपनर टॉम लेथम के साथ क्रीज पर मौजूद। https://twitter.com/BCCI/status/789019526344171520
13:47 (IST) 20 Oct 2016
पहले मैच में हार के बाद कीवी टीम पर सीरीज में वापसी का दबाव है। बल्‍लेबाजी डिफेंसिव मोड में है, जबकि भारतीय टीम की बॉडी लैंग्‍वेज पॉजिटिव नजर आ रही है।
13:35 (IST) 20 Oct 2016
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा। मार्टिन गुप्टिल उमेश यादव के पारी के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट। https://twitter.com/BCCI/status/789014058074865664
13:25 (IST) 20 Oct 2016
न्यूजीलैंड ने इस दौरे पर अब तक खेले गए सभी मैचों में टॉस के साथ मैच भी हारा है। इस मैच में न्यूजीलैंड जीत दर्ज करना चाहेगा।
13:16 (IST) 20 Oct 2016
टीमें इस प्रकार हैं: भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह। न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, एंटन डेवसिच, कोरे एंडरसन, ल्यूक रोंकी (विकेट कीपर), मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
13:09 (IST) 20 Oct 2016
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पहले वनडे में जो टीम खेली थी वही टीम इस मैच में भी खेल रही है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं।
12:32 (IST) 20 Oct 2016
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए फिरोज शाह कोटला पहुंची भारतीय टीम, भारी संख्या में दर्शक मौजूद https://twitter.com/BCCI/status/788995660703895552