भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया दूसरा वनडे में भारत को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम के 243 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 236 रन ही बना सकी। टीम का आठवां विकेट गिरा तो भारत को 58 रनों की दरकार थी। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने कमाल दिखाया और आखिरी ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वह 32 गेंद में 36 रनों के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमरा आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए और भारत 6 रन से हार गया। इससे पहले, कीवी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, मगर वह सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 118 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। आखिर में न्यूजीलैंड 50 ओवर में 242 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। भारत की गेंदबाजी ने पुछल्ले बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। मैच के आखिरी दस ओवरों के खेल में कीवी बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर विकेट लुटाए। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में अपना सौ फीसदी देकर किसी भी तरह भारत दौरे पर जीत का खाता खोलना चाहेगी। अभी तक न्यूजीलैंड के लिए यह दौरा दुस्वप्न की तरह ही रहा है और कीवी टीम को जीत नसीब नहीं हुई है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ब्लैककैप्स को वनडे मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे और भारत के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं खड़ा कर सके।
लाइव क्रिकेट स्कोरबोर्ड के लिए क्लिक करें
रॉस टेलर ने दी गाली तो हंस पड़े विराट कोहली, देखें वीडियो:
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत दौरे की शुरूआत मुंबई के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में ही अभ्यास मैच खेलकर किया था। तब से लेकर एक महीने गुजर गए हैं और कीवी टीम ने उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से को कवर किया है। दिल्ली, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, और धर्मशाला हर जगह पर केन विलियमसन एंड कंपनी को निराशा ही हाथ लगी है और उनकी टीम संघर्ष भी नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के तीनों ही मैचों में मेहमान टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम को कानुपर टेस्ट मैच में 197 रनों से, कोलकाता टेस्ट मैच में 178 रनों से और इंदौर टेस्ट मैच में 321 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
यहां देखें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड कोटला वनडे का लाइव क्रिकेट स्कोर
Live Updates
एक मजेदार संयाेग यह है कि न्यूजीलैंड इस पूरे दौरे पर एक भी टॉस जीत पाने में नाकाम रहा है। पांचों टॉस भारत ने जीते हैं।
धोनी के बल्ले से निकला पहला चौका। कमर तक आ रही गेंद को मोड़ दिया लेग साइड पर और चार रन बटोरे।
22 ओवर के बाद टीम इंडिया 81/4
डेवकिक ने एलजीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन गेंद नीची रहने की वजह से खारिज।
केदार जाधव के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर को छकाते हुए निकल गई। चार रन।
भारत को 28.5 ओवर में 167 रनों की दरकार है।
क्रीज पर एमएस धोनी और केदार जाधव मौजूद हैं।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 74 रन
भारत का स्कोर 17 ओवर की समाप्ती पर 2 विकेट खोकर 68 रन। अजिंक्य रहाणे तीन चौकों की मदद से 43 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। मनीष पांडेय 15 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/789093243812253696
भारत को 42 रन के स्कोर पर लगा दूसरा झटका। विराट कोहली 9 रन बनाकर मिशेल सैंटनर की गेंद विकेट के पीछे आउट। 13 ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 46 रन। अजिंक्य रहाणे के साथ मनीष पांडेय क्रीज पर मौजूद।
https://twitter.com/BCCI/status/789089588048375808
भारत ने दस ओवर की समाप्ती पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 रन और अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/789087910641500161
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए हैं। दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 23 गेंदों में 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/789086745124073472
भारत ने 8 ओवर की समाप्ती पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा को ट्रेंट बोल्ट ने विकेट के पीछे ल्यूक रोंकी हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 27 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए।
https://twitter.com/BCCI/status/789084958644207616
रोहित शर्मा ने मैट हेनरी गेंद पर भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा। शर्मा 12 रन और रहाणे 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन।
https://twitter.com/BCCI/status/789082503613145088
रोहित शर्मा ने मैट हेनरी गेंद पर भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा। शर्मा 12 रन और रहाणे 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन।
https://twitter.com/BCCI/status/789082503613145088
भारत की पारी शुरू। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मैदान पर। दो ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन।
कीवी टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए।
कीवी टीम को लगा नौंवा झटका, मैट हेनरी बने बुमरा के शिकार
48 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 233/8
बुमरा डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
क्रीज पर पुछल्ले बल्लेबाज हैं, ऐसे में 250 का स्कोर बनाकर कीवी एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखना चाहेंगे।
कीवी टीम बचे हुए ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेगी, मगर उसके बाद विशुद्ध बल्लेबाज नहीं है।
कीवी टीम को लगा आठवां झटका, बुमरा ने टिम साउदी को किया आउट
45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 224/7
बुमरा ने डेविच को पवेलियन भेजा
कीवी टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन
