टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी। भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर जहां महेंद्र सिंह धोनी वापस आ रहे हैं, वहीं टीम से दोनों स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे में जीत हासिल कर इज्जत बचाना चाहेगी। विराट कोहली की अगुआई में भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 3-0 की जीत के साथ आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष स्थान हासिल किया है लेकिन अब सबका ध्यान एकदिवसीय क्रिकेट पर होगा। पांच वनडे की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच भारत के एकदिवसीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान होगा। भारतीय टीम जब यह मैच खेलने उतरेगी तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली टीम बन जाएगी जो 900 वनडे खेलेंगी। 1974 में टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद से उसने 899 मैच खेले हैं। इनमें भारत ने 454 वनडे जीते और 399 मैच हारे जबकि 7 मैच टाई रहे हैं और 39 मैच बेनतीजा रहे। टीम की जीत का प्रतिशत 53.19 का रहा है।
देखिए, विराट कोहली के साथ रॉस टेलर की मस्ती:
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]
धोनी पर दबाव है क्योंकि आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरा स्थान दोबारा हासिल करने के लिए भारत को श्रृंखला 4-1 या इससे बेहतर अंतर से जीतनी होगी। न्यूजीलैंड फिलहाल 113 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि भारत 110 अंक से चौथे पायदान पर है। भारत हालांकि श्रृंखला की शुरूआत प्रबल दावेदार के रूप में करेगा। न्यूजीलैंड ने भारत में कभी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं जीती है और पिछले चारों मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2010 में हुई पिछली श्रृंखला में कई नियमित खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 93 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 46 जबकि न्यूजीलैंड ने 41 जीत दर्ज की हैं। पांच मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि एक मैच टाई रहा। हालांकि न्यूजीलैंड ने दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच वनडे मैचों में से चार जीते हैं जबकि एक टाई रहा।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, जयंत यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराज, केदार जाधव, मनदीप सिंह, अमित मिश्रा, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव और हार्दिक पंड्या।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, एंटन डेवसिच, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मैट हेनरी, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, रोस टेलर, बीजे वाटलिंग और टिम साउथी।
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, लाइव अपडेट्स: