जेसन राय नया बल्लेबाजी रिकार्ड बनाने से पांच रन से चूक गये, लेकिन उनकी 162 रन की शानदार पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2 . 0 की अजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका में जन्में सर्रे के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी काउंटी के घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के लिये एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का दूसरा व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। राय के इस प्रदर्शन ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड की टीम द ओवल में ही सीरीज अपने नाम कर ले। यह उनका तीन वनडे मैच में दूसरा शतक हैं, उन्होंने 118 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 162 रन की पारी खेली। इससे इंग्लैंड ने 1.5 ओवर रहते छह विकेट से जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने राय की इस पारी की बदौलत जीत के संशोधित 308 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए श्रृंखला जीत ली। वह 2 . 0 से अजेय बढ़त बनाये है और श्रृंखला का अंतिम मैच शनिवार को कार्डिफ में होगा। लेकिन राय इंंग्लैंड की ओर से वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकार्ड से पांच रन से चूक गये, जो इंग्लैंड के रोबिन स्मिथ के नाम हैं जिन्होंने 1993 में एजबेस्टन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 167 रन बनाये थे। उन्हें नुआन प्रदीप ने बोल्ड किया। जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ने 11 गेंद रहते टीम को जीत दिलायी।
SCORECARD: England vs Sri Lanka (CLICK HERE):
UPDATES:
34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 225/3
8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 51/1
2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 9/1
WICKET: Sharp start from @jbairstow21, in like a flash to run out Perera for one. SL 8-1 (1.4.) #ENGvSL pic.twitter.com/I2Mdxx3hZ6
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2016
Your England team, with @MoeenAli replacing @CJordan #WeAreEnglandCricket pic.twitter.com/kYnG2515Ju
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2016
;