2017 डेजर्ट टी-20 टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और ओमान के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की ओर से जिशान मसूद ने 36 गेंदों में 33 रन बनाए, हालांकि उनके साथ ख्वार अली मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। गुरुवार को अफगानिस्तान ने नामीबिया को 64 रन से हराया था। वहीं गुरुवार को ही ओमान ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया था।
क्या है डेजर्ट T20: यह एक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो इस साल दुबई और अबू धाबी में खेला जा रहा है। टी20 मुकाबला खेलने वाली आठ टीमों ने इसमें हिस्सा लिया, हालांकि इस बार Papua New Guinea ने खेलने से इंकार कर दिया जिसकी जगह नामीबिया को खिलाया गया।
