अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कांप्लैक्स ग्राउंड में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड को तीन टी-20 मैच की सीरीज में 3-0 से मात दे चुकी है। इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार-दिन का मैच भी खेला जाएगा। बता दें कि इन टीमों को अभी तक इंटरनेशनल टैस्ट मैच खेलने की अनुमति नहीं मिली है। भारतीय दर्शकों के लिए यह मैच इसलिए भी रोमांचक है क्योंकि अभी तक ग्रेटर नोएडा के इस ग्राउंड में कोई भी क्रिकेट मैच या इंटरनेशनल गेम नहीं खेला गया है। इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।