Kuldeep Yadav, post picture on Instagram: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का नाम नहीं है। 18 टी-20 मैचों में 12.97 के शानदार औसत से 35 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से लगातार टीम से बाहर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप की टीम में वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब कुलदीप यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पीठ आगे की ओर कर खड़े हैं और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘अच्छी चीजे जरूर आती है बस आपको खुद पर विश्वास बनाए रखना होता है।’ कुलदीप की बात से साफ झलकता है कि वह टीम से बाहर होने पर खुश नहीं है।

कुलदीप को वेस्टइंडीज दौरे और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टी20 टीम में जगह नहीं दी गई थी लेकिन इससे उनका मनोबल नहीं गिरा। उन्होंने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अब तक मैंने सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं सफेद गेंद से गेंदबाजी करते हुए काफी सहज महसूस करता हूं।’ उन्होंने कहा था कि मैं पिछली दो टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने जाने से चिंतित नहीं हूं। हो सकता है कि चयनकर्ताओं को लगता हो कि मुझे विश्राम की जरूरत है।

वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि टीम के पास रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में स्पिन विभाग में अच्छे विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्थिति को देखते हुए इनमें से किसी को भी चुना जा सकता है। भारत ने हाल ही में अपने घर में साउथ अफ्रीका को 3-0 से मात दी है।

 

View this post on Instagram

 

Keep up

A post shared by Kuldeep Yadav (@kuldeep_18) on

अश्विन और जडेजा ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। कोच ने कहा, ‘इसके बाद हमारे पास कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने सिडनी में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। हमारे पास विकल्प का भंडार है।’